चेन्नई। देश की नई शतरंज सनसनी 16 साल के ग्रैंड मास्टर प्रगनाननंदा ने चेसबेल मास्टर्स में एक और बड़ा उलटफेर कर पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने सेमीफाइनल में विश्व नंबर 10 नीदरलैंड के अनीश गिरी को टाईब्रेकर में 3.5-2.5 परास्त कर खिताबी मुकाबले के लिए जगह बनाई, जहां उनकी भिड़ंत विश्व नंबर दो चीन के डिंग लिरेन से होगी। लिरेन ने विश्व नंबर एक और विश्व चैंपियन नार्वे के मैग्नस कार्लसन को 2.5.1.5 से पराजित किया। 2642 की फिडे रेटिंग के साथ प्रगनाननंदा की विश्व रैंकिंग 108 है।
दो-दो की बराबरी के बाद ब्लिट्ज में जीते
प्रगनाननंदा और 2761 की फिडे रेटिंग वाले गिरी के बीच चार मैचों का ऑनलाइन सेमीफाइनल 2-2 की बराबरी पर छूटा। पहला मैच ड्रॉ रहा, जबकि दूसरे मुकाबले में प्रगनाननंदा ने गिरी को मात दी। यह टूर्नामेंट में गिरी की पहली हार थी। तीसरा गेम में पूर्व विश्व नंबर तीन गिरी मजबूत स्थिति में थे, लेकिन अपने संघर्ष के लिए मशहूर हो रहे प्रगनाननंदा ने उन्हें ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर दिया।
चौथे मैच में गिरी ने वापसी की और प्रगनाननंदा को मात देकर मुकाबला 2-2 की बराबरी पर ले आए। सेमीफाइनल का नतीजा निकालने के लिए टाईब्रेकर का सहारा लेना पड़ा, जहां ब्लिट्ज मुकाबले खेले गए। पहले टाईब्रेक में 33 चालों में प्रगनाननंदा ने जीत हासिल की। दूसरे टाईब्रेक में गिरी ने जीतने की कोशिश की, लेकिन प्रगनाननंदा ने उन्हें ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर सेमीफाइनल अपने नाम कर लिया।
रात दो बजे जीते कहा सुबह पौने नौ बजे स्कूल जाना है
बुधवार की देर रात मुकाबले का परिणाम आया। इस पर प्रगनाननंदा ने कहा कि उन्हें पौने नौ बजे सुबह स्कूल पहुंचना है और इस वक्त रात के दो बज चुके हैं। वहीं उनके कोच ग्रैंड मास्टर आरबी रमेश ने अपने शिष्य को फाइनल में पहुंचने की बधाई दी। उन्होंने कहा कि, उन्हें तुम पर नाज है।
पहले खराब स्कोर होने के बावजूद कड़े प्रतिद्वंद्वियों को हराने की उनकी योग्यता शानदार है। प्रगनाननंदा इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में रहे हैं। इससे पहले उन्होंने प्रारंभिक दौर में मैग्नस कार्लसन को मात दी थी, जहां वे चौथे स्थान पर रहे थे। इस टूर्नामेंट में दो अन्य भारतीय पी हरिकृष्णा और विदित गुजराती भी खेले, लेकिन वे प्री क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ सके।