Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

अहमदाबाद। आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालीफायर मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के साथ है। यह मैच जीतने वाली टीम फाइनल में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। आईपीएल 2022 में अब तक इन दोनों टीमों के बीच दो मैच हुए हैं। पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चार विकेट से अपनी नाम किया था, जबकि दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 29 रन से जीत हासिल की थी। अब एक महीने बाद फिर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी और यह मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेंगी। इस मैच में दोनों ही टीमों के कप्तान बिना किसी बदलाव के मैदान में उतर सकते हैं। 

इस सीजन में अब सिर्फ दो मुकाबले रह गए हैं और दोनों टीमें 15 मैच खेल चुकी हैं। दोनों टीमों को उनकी सही प्लेइंग इलेवन मिल चुकी है और अब टीम में बदलाव की संभावना तभी है, जब कोई खिलाड़ी चोटिल हो। 

राजस्थान के मैच फिनिश करना बड़ी चुनौती
राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी मजबूत है, लेकिन टीम की बल्लेबाजी में गहराई नहीं है। रियान पराग छठे नंबर पर खेलते हैं और वो टीम के आखिरी विशेषज्ञ बल्लेबाज हैं। उनके बाद रविचंद्रन अश्विन बल्लेबाजी के लिए आते हैं, लेकिन इस सीजन उन्होंने बल्ले के साथ कमाल किया है। इस मैच में राजस्थान को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। हालांकि, लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआती बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने पर राजस्थान के पास मध्यक्रम में कोई भरोसेमंद बल्लेबाज नहीं है। शिमरन हेटमायर ने शुरुआत में अच्छी बल्लेबाजी की थी, लेकिन पिछले कुछ मैचों में वो कुछ खास नहीं कर पाए हैं। 

सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और इस मैच में भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल और संजू सैमसन ने भी कई उपयोगी पारियां खेली हैं। इनमें से भी किसी एक बल्लेबाज को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। 

गेंदबाजी में बदलाव की संभावना कम
राजस्थान की गेंदबाजी टूर्नामेंट की शुरुआत से ही काफी मजबूत रही है। ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा पावरप्ले में विकेट निकालते हैं, जबकि बीच के ओवरों में चहल और अश्विन की जोड़ी सुपरहिट रही है। अंत के ओवरों में ओबी मैकॉय ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। इस मैच में राजस्थान की टीम में कोई बदलाव होने की संभावना न के बराबर है। 

राजस्थान रॉयल्स की संभावित टीम
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबी मैकॉय।

बैंगलोर की बल्लेबाजी दमदार 
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बल्लेबाजी दमदार है। पिछले कुछ मैचों में रजत पाटीदार, विराट कोहली और प्लेसिस ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। अंत में दिनेश कार्तिक लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, ग्लेन मैक्सवेल अब तक अपने नाम के अनुरूप कमाल नहीं कर पाए हैं। उन्हें इस मैच में बड़ी पारी खेलनी होगी। हालांकि, अंतिम ओवरों में गेंदबाजी जरूर बैंगलोर के लिए चिंता का विषय रही है। हर्षल पटेल और वनिंदू हसरंगा शानदार लय में हैं। शुरुआती ओवरों में जोश हेजलवुड भी विकेट निकाल रहे हैं, लेकिन सिराज खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। खासकर अंतिम ओवरों में हेडलवुड और सिराज दोनों ने खासे रन लुटाए हैं। हालांकि, कप्तान डुप्लेसिस नॉक आउट मैच में टीम में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित टीम
विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।