Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Ather Energy (एथर एनर्जी) ने अपने 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए नया TPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) लॉन्च किया है। यह फीचर इस समय सिर्फ हाई-एंड टूरिंग बाइक और कारों में ही मिलता है। 

ईवी में TPMS इसलिए जरूरी
एथर का कहना है कि पारंपरिक ICE (इंटरनल कंब्शन इंजन) वाहनों की तुलना में टीपीएमएस इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ज्यादा जरूरी फीचर है। चूंकि इलेक्ट्रिक वाहनों को मुख्य रूप से घर पर चार्ज किया जाता है। जबकि ICE वाहनों को ईंधन भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पर ले जाना पड़ता है। पेट्रोल पंप में वाहनों के टायरों के हवा की मुफ्त चेकअप और रिफिल की जाती है। लेकिन इलेक्ट्रिक वाहन मालिक नियमित रूप से इन स्टेशनों पर नहीं जाते हैं, इसलिए टायर के प्रेशर से बेखबर रहते हैं। 
विज्ञापन

होगा ऑप्शन फीचर
एथर का नया टीपीएमएस फीचर एक ऑप्शन एक्सेसरी के रूप में शामिल किया गया है जिसकी कीमत 5,000 रुपये है। इसे वॉल्व स्टेम की जगह व्हील के अंदर रखा गया है। यह पहिए के बाहर सेंसर वाले पारंपरिक सिस्टम से बेहतर है क्योंकि इसमें कोई सिस्टम के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता है। हालांकि, इस सिस्टम की बैटरी को टायर को हटाकर ही बदला जा सकता है। 

ऐसे करता है काम
इस सिस्टम को सीधे स्कूटर इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ही कंपनी के स्मार्टफोन एप्लीकेशन से जोड़ा गया है। इसके अलावा, यह डैशबोर्ड और एप के भीतर कलर-कोडेड संकेत दिखाता है जिसमें लाल, नारंगी और सफेद रंग लो, मीडियम और फुल प्रेशर को दर्शाता है। एथर आगे के पहिये पर एयर प्रेशर को 30 पीएसआई और पीछे 32 पीएसआई रखने की सिफारिश करता है। 
विज्ञापन

जारी किए ओटीए अपडेट
इससे पहले एथर ने अपने लेटेस्ट ओटीए सॉफ्टवेयर अपडेट भी जारी किए थे जो एक नया राइड मोड SmartEco (स्मार्टईको) राइड प्रदान करता है। कंपनी के मुताबिक, यह मोड परफॉर्मेंस से समझौता किए बिना वास्तविक रेंज देता है। यह अपडेट, जो एथर के एथरस्टैक सॉफ्टवेयर पर उपलब्ध हैं, 450 और 450X इलेक्ट्रिक स्कूटरों की रेंज में लागू किया गया है।