नई दिल्ली। श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट की एकतरफा जीत हासिल की और दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया। असीता फर्नांडो की धारदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को चारों खाने चित कर दिया। असीता ने आखिरी दिन जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में छह और मैच में कुल 10 विकेट झटके। वह श्रीलंका के दूसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने विदेशी जमीन पर एक टेस्ट मैच में 10 खिलाड़ियों को आउट किया है। उनसे पहले चामिंडा वास ने 1995 में नैपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह कमाल किया था।
टेस्ट मैच के चौथे दिन एंजेलो मैथ्यूज (145*) और दिनेश चांदीमल (124) की मैराथन पारियों के दम पर श्रीलंका ने बांग्लादेश की पहली पारी के स्कोर 365 के खिलाफ मजबूत बढ़त हासिल की। दोनों अनुभवी खिलाड़ियों के बीच छठे विकेट के लिए 199 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद श्रीलंकाई गेंदबाजों खासकर असीता फर्नांडो और कसुन रजीता ने मिलकर चौथे दिन के आखिरी सत्र में बांग्लादेश के शीर्षक्रम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
दिन का खेल समाप्त होने पर मेजबान टीम का स्कोर 34/4 था और वह 107 रन से पीछे चल रही थी। उसे उबारने की जिम्मदारी एक बार फिर से मुशफिकुर रहीम और लिटन दास के कंधों पर थी। हालांकि आखिरी दिन के पहले ही सत्र में रजीता ने मुशफिकुर को 23 के स्कोर पर आउट कर दिया।
टीम पांच विकेट खोने के बावजूद 88 रन से पीछे चल रही थी। इसके बाद लिटन दास और शाकिब अल हसन ने मिलकर टीम को संभाला और पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की, जिसकी वजह से बांग्लादेश के पास आठ रन की बढ़त हो गई। इस दौरान शाकिब (52*) और लिटन दास (48*) पर बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन लंच ब्रेक के बाद दास अपना अर्धशतक पूरा कर के 52 और शाकिब 58 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
देखते-देखते बांग्लादेश की पूरी टीम 169 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और मेहमान टीम के सामने जीत के लिए महज 29 रन का लक्ष्य रखा। श्रीलंका ने इसके बाद ओशाडा फर्नांडों की नौ गेंदों में 21 रन की पारी की बदौलत तीन ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
इससे पहले, बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उसका फैसला उसपर ही भारी पड़ा। मेजबान टीम 24 के स्कोर पर पांच विकेट गंवाकर मुश्किल में आ गई। लेकिन लिटन दास (141) और मुशफिकर रहीम (175*) की शानदार शतकीय पारियों के दम पर बांग्लादेश ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 277/5 का स्कोर बनाया। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 272 रनों की साझेदारी हुई। दूसरे दिन हालांकि टीम 88 रन ही जोड़ पाई और 365 के स्कोर पर ढेर हो गई। कसुन रजीता ने पारी में पांच विकेट झटके और टेस्ट में पहली बार फाइव विकेट हॉल लिए।
बांग्लादेश की पहली पारी के स्कोर के जवाब में श्रीलंकाई ओपनर ओशाडा फर्नांडो (57) और दिमुथ करुणारत्ने (80) ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। इसके बाद धनंजय डिसिल्वा (58) और फिर मैथ्यूज (145*) और चांदीमल (124) की पारियों के दम पर मेहमान टीम ने 506 रन का स्कोर खड़ा किया।