अहमदाबाद। राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट डायरेक्टर कुमार संगकारा ने कहा है कि संजू सैमसन ने टीम के लिए एक कप्तान, विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूप में असाधारण प्रदर्शन किया है। संजू राजस्थान की टीम को आईपीएल के फाइनल में ले जाने वाले दूसरे कप्तान हैं। उनसे पहले शेन वॉर्न ने इस टीम को चैंपियन बनाया था। अब राजस्थान की टीम दूसरी बार खिताब जीतने की दहलीज पर खड़ी है। गुजरात के खिलाफ फाइनल मैच से पहले संगकारा ने कप्तान संजू की तारीफ की है।
संगकारा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा "संजू का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। पिछले सत्र में जब उन्होंने शुरूआत की तब उनकी कड़ी परीक्षा थी। टीम युवा थी, कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे थे और आईपीएल दो चरण में हुआ, लेकिन संजू अपनी भूमिका में परिपक्व हुए हैं।’’
शर्मीले स्वभाव के हैं संजू सैमसन
संगकारा ने बताया कि संजू मीठा बोलने वाले व्यक्ति हैं और स्वभाव से शर्मीले हैं, लेकिन बल्लेबाजी का जवाब नहीं है। कप्तान मुश्किल भूमिका में खरा उतरने के लिए उन्होंने काफी जुनून और जीत की भूख दिखाई है। विकेटकीपिंग, कप्तानी और जोस बटलर के साथ टीम का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज होना आसान नहीं है, लेकिन इस सत्र में उन्होंने सब कुछ बखूबी किया। उन्हें अपनी भूमिका का अहसास है। रणनीति को लेकर उसकी समझ बेहतर हुई है। उन्हें अपनी टीम पर भरोसा है और टीम उन्हें एक कप्तान के रूप में देखती है।
बटलर के प्रदर्शन के बारे में संगकारा ने कहा "टी20 में एक बल्लेबाज के रूप में उन्होंने इस सीजन जो किया उसका बखान करना मुश्किल है। उन्होंने अच्छी शुरूआत की, बीच में कुछ डगमगाए लेकिन फिर लय पकड़ी। उन्होंने स्वीकार किया कि वह भी इंसान हैं और हर मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकते। उसके पास सारे स्ट्रोक्स हैं और वह खेल को बखूबी समझते हैं। मुझे याद नहीं कि आईपीएल के इतिहास में किसी ने इतनी शानदार बल्लेबाजी की हो।"
नौ खिलाड़ियों ने आसान किया काम
संगकारा ने कहा कि नौ खिलाड़ियों के कोर ग्रुप ने उनका काम आसान कर दिया। उन्होंने कहा "अनुभवी टीम के होने का यही फायदा है। हमारे पास नौ अनुभवी और प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। ऐसे में मुझे कोच के रूप में ज्यादा कुछ करना नहीं होता।"
आरसीबी के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन ने कहा कि आखिरी पांच ओवरों में तेजी से रन नहीं बना पाने के कारण उनकी टीम ने यह मैच गंवा दिया। उन्होंने कहा "पांच ओवर बाकी रहते हमारा स्कोर तीन विकेट पर 123 रन था। हम 175-180 रन बना सकते थे, जब मैक्सवेल और पाटीदार खेल रहे थे। हमने दोनों विकेट गंवा दिए और अंत में 20 रन पीछे रह गए।"
हेसन ने अपनी टीम के खिलाड़ियों को लेकर कहा कि सिराज एक अच्छे गेंदबाज हैं, उनका टूर्नामेंट बहुत शानदार नहीं रहा, लेकिन वो बेहतरीन वापसी करेंगे। मैक्सवेल ने इस सीजन गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ वो बेहतर होते गए। आखिरी चार-पांच पारियों में वो बेहतरीन लय में दिखे।