नई दिल्ली। आईपीएल 2022 अपने अंतिम पड़ाव पर आ पहुंचा है। शुक्रवार को खेले गए दूसरे क्वॉलिफायर मैच के बाद 15वें सीजन के दूसरे फाइनलिस्ट का नाम भी सामने आ गया। राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सात विकेट से जीत दर्ज की और 14 साल बाद दोबारा फाइनल में पहुंचने में सफल रही। अब रविवार को खिताबी मुकाबले में उसका सामना गुजरात टाइटंस से होगा, जहां विजेता का पता चलेगा।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस महामुकाबले के बाद हमें यह पता चल जाएगा कि किसने पर्पल कैप जीता और किसे ऑरेंज कैप पहनाई गई। ऑरेंज कैप (सर्वाधिक रन) के लिए राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक सलामी बल्लेबाजी जोस बटलर 800 से अधिक रन के साथ सबसे आगे हैं और उनकी जीत तय है। जबकि पर्पल कैप (सर्वाधिक विकेट) के मामले में अभी भी युजवेंद्र चहल और वानिंदु हसरंगा के बीच टक्कर है।
नाम मैच पारी विकेट औसत इकॉनमी बेस्ट प्रदर्शन
1. वानिंदु हसरंगा 16 16 26 16.53 7.54 40/5
2. युजवेंद्र चहल 16 16 26 19.50 7.92 18/5
3. कगिसो रबाडा 13 13 23 17.65 8.45 33/4
4. उमरान मलिक 14 14 22 20.18 9.03 25/5
5. कुलदीप यादव 14 14 21 19.95 8.43 14/4
चहल और हसरंगा दोनों के 16 मैच में 26-26 विकेट हैं। हालांकि बेहतर इकॉनमी की वजह से पर्पल कैप आरसीबी के श्रीलंकाई स्पिनर हसरंगा के पास चली गई है। लेकिन, चहल के पास उसे वापस लेने का एक और मौका होगा, जब उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स फाइनल में गुजरात टाइटंस से खेलेगी।
चहल अगर इस मैच में कम से कम एक विकेट ले लेते हैं तो वह सर्वाधिक विकेट के साथ पर्पल कैप पर कब्जा कर लेंगे और विजेता बन जाएंगे। लेकिन, दूसरे क्वॉलिफायर की तरह ही वह यहां भी विकेट नहीं ले पाते हैं तो फिर उनके और हसरंगा के बीच विजेता का फैसला बेहतर इकॉनमी रेट के आधार पर तय होगा।