Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

नई दिल्ली। देश की 10 सबसे मूल्यकान कंपनियों का मार्केट कैप बीते सप्ताह एक लाख करोड़ से ज्यादा बढ़ गया। इसमें सबसे ज्यादा लाभ एचडीएफसी बैंक को हुआ। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, कोटक महिंद्रा, इन्फोसिस और एचयूएल का बाजार पूंजीकरण बढ़ा है।

जानकारी के मुताबिक, इन सात कंपनियों का मूल्यांकन बढ़कर 1,16,048 करोड़ पहुंच गया है। वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई है। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले सप्ताह एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 39,358.5 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 7,72,514.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

किसका कितना बढ़ा मार्केट कैप
एचडीएफसी के अलावा कोटक महिंद्रा बैंक की मार्केट कैप 23,230.8 करोड़ रुपये बढ़कर 3,86,264.80 करोड़ और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 21,047.06 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,14,298.92 करोड़ रुपये हो गया। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मार्केट कैप 5,801 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,18,564.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इन्फोसिस ने अपने पूंजीकरण में 2,341.24 करोड़ रुपये जोड़े और उसका मूल्यांकन 6,14,644.50 करोड़ रुपये रहा।हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 1,127.8 करोड़ रुपये बढ़कर 5,47,525.25 करोड़ रुपये रहा।

इनको हुआ नुकसान
इससे उलट, रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत सप्ताह के दौरान 31,761.77 करोड़ रुपये घटकर 17,42,128.01 करोड़ रुपये रह गई। टीसीएस का मूल्यांकन 11,599.19 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 11,93,655.74 करोड़ रुपये रहा। एलआईसी की बाजार हैसियत 2,972.75 करोड़ रुपये घटकर 5,19,630.19 करोड़ रुपये रह गई। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 558.27 अंक या 1.02 प्रतिशत के लाभ में रहा।

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एलआईसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा।