Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

नई दिल्ली। गत चैंपियन भारत ने एशिया कप हॉकी 2022 के सुपर 4s के पहले मुकाबले में जापान के खिलाफ 2-1 से शानदार जीत दर्ज की। भारत ने इसी के साथ पुल मैच में जापान के हाथों 2-5 से मिली हार का बदला ले लिया। भारत की तरफ से मनजीत सिंह और पवन राजभर ने एक-एक गोल किए। टीम इंडिया इस जीत के साथ सुपर 4s राउंड के अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। इससे पहले कोरिया और मलयेशिया के बीच खेला गया पहला मुकाबला 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ।  भारत का अगला मुकाबला अब रविवार (29 मई) को मलेशिया से होगा।

भारतीय टीम ने मनजीत सिंह के शुरुआती मिनट में किए गए गोल की मदद से पहले क्वॉर्टर में बढ़त ले ली थी। लेकिन, जापान ने दूसरे क्वॉर्टर में ताकुमा निवा के गोल से 1-1 की बराबरी कर ली। जापानी खिलाड़ी इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों पर हावी रहे और दो क्वॉर्टर में दबदबा बनाए रखा। 

विपक्षी टीम को इस दौरान चार पेनल्टी कॉर्नर भी मिले। हालांकि वह उसे गोल में तब्दील नहीं कर पाए। तीसरे क्वॉर्टर में पवन राजभर ने एक गोल कर भारत को 2-1 की बढ़त दिला दी, जो आखिरी तक बरकरार रही।