मुंबई। आईपीएल 2022 अपने अंजाम तक पहुंचने वाला है। गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स फाइनल में पहुंच चुकी हैं। 29 मई (रविवार) को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच के बाद अवॉर्ड सेरेमनी होगी, जिसमें चैंपियन टीम और फाइनल हारने वाली टीम को इनामी राशि दी जाएगी। इसके साथ ही कई और अवॉर्ड भी दिए जाएंगे।
पिछले साल की तरह इस साल भी आईपीएल जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वहीं, फाइनल में हारने वाली टीम की इनामी राशि में इजाफा हुआ है। पिछले साल यह राशि 12.5 करोड़ रुपये थी, जिसे बढ़ाकर 13 करोड़ रुपये कर दी गई है। वहीं, प्लेऑफ में पहुंचने वाली बाकी टीमों को सात-सात करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
स्टेज प्राइज मनी
(यूएस डॉलर्स) टीम को मिलने वाली राशि
चैंपियंस 2.9 मिलियन 20 करोड़
रनर-अप 1.8 मिलियन 13 करोड़
तीसरा स्थान 1.3 मिलियन 6.5 करोड़
चौथा स्थान 1.3 मिलियन 6.5 करोड़
दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग के 15वें संस्करण में कई दिलचस्प मैच देखने को मिले। इसमें कई नए खिलाड़ी भी उभर कर सामने आए और उनकी जिंदगी बदलकर रख दी। आईपीएल में खर्च होने वाली रकम को लेकर लीग हमेशा चर्चा में रहती है। टीमों को मिलने वाली इनामी राशि के अलावा कई और अवॉर्ड भी दिए जाते हैं। इनमें ऑरेंज कैप, पर्पल कैप, फेयर प्ले अवॉर्ड जैसे अवॉर्ड शामिल हैं। हम आपको इन सभी अवॉर्ड और उसमें दी जाने वाली इनामी राशि के बारे में बता रहे हैं।
आईपीएल ऑरेंज कैप (IPL ORANGE CAP): यह अवॉर्ड पूरे आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दिया जाता है।
फेयर प्ले अवॉर्ड (FAIR PLAY AWARD): यह अवॉर्ड उस टीम को दिया जाता है जिसने पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा अनुशासन के साथ खेला है और कोई बद्तमिजी नहीं की हैष
सीजन का सुपर स्ट्राइकर: पूरे आईपीएल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज को यह अवॉर्ड दिया जाता है।
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर: उस खिलाड़ी को यह अवॉर्ड दिया जाता है जो पूरे आईपीएल सीजन में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में बेहतरीन रहा हो।
आईपीएल पर्पल कैप (IPL PURPLE CAP): इस अवॉर्ड का विजेता वह गेंदबाज होता है जिसने आईपीएल के पूरे सीजन में सबसे अधिक विकेट लिए हैं।
सर्वाधिक छक्के का पुरस्कार (MOST SIXES AWARD): यह अवॉर्ड उस बल्लेबाज को दिया जाता है जिसने सीजन के दौरान सबसे अधिक छक्के लगाए हैं।
अवॉर्ड प्राइज मनी (रुपये)
पर्पल कैप जीतने वाले को 15 लाख
ऑरेंज कैप जीतने वाले को 15 लाख
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन 15 लाख
क्रैक इट सीक्सेज ऑफ द सीजन 12 लाख
पावर प्लेयर ऑफ द सीजन 12 लाख
मोस्ट वैलुएबल प्लेयर ऑफ द सीजन 12 लाख
गेम चेंजर ऑफ द सीजन 12 लाख
इमरजिंग प्लेयर ऑफ द सीजन 20 लाख