Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

अहमदाबाद। आईपीएल 2022 के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस के सामने 131 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे हार्दिक की टीम ने 18.1 ओवर में तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 130 रन बनाए। राजस्थान के लिए फाइनल में गुजरात के कप्तान हार्दिक ने मुश्किलें खड़ी कर दीं। उन्होंने फाइनल मैच में गेंदबाजी की और आईपीएल इतिहास का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

हार्दिक ने मैच में चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 4.20 की इकोनॉमी से रन दिए। हार्दिक ने सबसे पहले जोस बटलर को विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया। फिर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को साई किशोर के हाथों कैच कराया। 

इसके बाद हार्दिक ने शिमरोन हेटमायर को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। बटलर 39 रन, सैमसन 14 रन और हेटमायर 11 रन बना सके। इस तरह हार्दिक ने सबसे अहम मैच में विपक्षी टीम के सबसे अहम बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। 17 रन देकर तीन विकेट उनके आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है। 

हेटमायर को आउट करते ही हार्दिक के आईपीएल में 50 विकेट भी पूरे हो गए।  वे ऐसा करने वाले लीग के 59वें गेंदबाज हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो के नाम है। उन्होंने 161 मैचों में 183 विकेट लिए हैं। हार्दिक ने बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाया और 30 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली। इसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल है। उन्होंने शुभमन गिल के साथ 63 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई।