Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

नई दिल्ली। Mahindra XUV700 का जलवा लांच होने के बाद से लगातार कायम है। महिंद्रा की इस नई एसयूवी को अगस्त 2021 में लांच किया गया था। तब से इसके खासियतों के चलते इसकी डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। लांचिग के बाद अब तक Mahindra XUV700 को 1.7 लाख से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। वहीं अप्रैल 2022 तक इसकी 30,000 से ज्यादा बिक्री हो चुकी है। हालांकि इस शानदार एसयूवी की बढती मांग को देखते हुए इसकी डिलीवरी के लिए ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा। एक अनुमान के मुताबिक, XUV700 को हर महीने लगभग 10,000 यूनिट्स की बुकिंग मिल रही है।

ऑटो सेक्टर के सूत्रों के मुताबिक, इस समय इस शानदार XUV700 का वेटिंग टाइम लगभग 18 से 24 महीने है। वहीं डिलीवरी के लिए अगर इसके अलग-अलग वैरिएंट की बात करें तो इसके बेस-स्पेक XUV700 MX पेट्रोल वेरिएंट के लिए सबसे कम इंतजार करना होगा। इसकी डिलीवरी महज तीन से चार महीने में हो जा रही है। वहीं, डीजल वेरिएंट के बेस मॉडल के छह महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है। गौरतलब है कि मौजूदा समय में लगभग 78,000 ग्राहक अपनी गाड़ी की डिलीवरी का इंतजार कर रहे हैं।

इन खासियतों के कारण बढ़ती जा रही है डिमांड
Mahindra XUV700 एसयूवी पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में आती है। पेट्रोल मॉडल में 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल महिंद्रा mStallion इंजन मिलता है। यह इंजन 200 hp का पावर और 380 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इस एसयूवी में 2.2-लीटर, चार-सिलेंडर mHawk टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। 

यह इंजन 155 hp का पावर और 360 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसके हाई वैरिएंट का इंजन 185hp का पावर और 420Nm का टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन चार ड्राइव मोड- जिप, जैप, जूम और कस्टम के साथ आता है। दोनों इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन मिलते हैं। 

लुक और डिजाइन
एसयूवी पर स्टाइलिश और उभरी हुई ग्रिल दी गई है। जिसके सेंटर में कंपनी का नया लोगो प्रमुखता से दिखाई देता है। ग्रिल के दोनों तरफ सी आकार के बड़े LED DRL मौजूद हैं। इसके अंदर प्रोजेक्टर हेडलाइट हैं। नीचे की तरफ बंपर में नए डिजाइन वाले फॉग लैम्प मिलते हैं। एसयूवी में पॉप-आउट डोर हैंडल लगाए हैं। कार के रियर में बड़ी टेल लाइट और ट्विन फाइव-स्पॉक अलॉय व्हील मिलते हैं।

इंटीरियर और फीचर्स
Mahindra XUV700 के इंटीरियर की बात करें तो यह काफी क्लीन लुक और मॉर्डन डिजाइन के साथ आती है। डैशबोर्ट में डुअल 10.25-इंच स्क्रीन लेआउट है। इसमें एक इंफोटेनमेंट और दूसरा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम में नए एंड्रॉयड एक्स इंटरफेस का इस्तेमाल किया गया है। इसमें बिल्ट-इन अमेजन एलेक्सा वर्चुअल असिस्टेंट भी दिया है। वॉइस कमांड के जरिए इसे कंट्रोल कर सकते हैं।

इसका इन्फोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसमें वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो बूस्टर हेडलाइट्स, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री और डैशबोर्ड इंसर्ट, एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और 12 स्पीकर सेटअप किए हैं, जिसमें एक सब-वूफर भी शामिल है। ये सोनी के द्वारा डिजाइन किया गया है। 

वैरिएंट्स
Mahindra XUV700 एसयूवी दो ट्रिम्स - MX और AX में आती है। बाद वाले ट्रिम को तीन वैरिएंट्स- AX3, AX5, और AX7 में बांटा गया है। यह 5-सीटर और 7-सीटर ऑप्शन में आती है। यह एसयूवी ADAS फीचर्स के साथ आती है। जिसमें अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट और इमरजेंसी ऑटोनॉमस ब्रेकिंग शामिल हैं।

सेफ्टी रेटिंग और कीमत
वहीं सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो XUV700 को ग्लोबल NCAP ने 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल है। यह इसे देश की सबसे सुरक्षित मिड-साइज एसयूवी बनाती है। सेफ्टी रेटिंग पिछले साल नवंबर में आई थी, जिसमें XUV700 को एडल्ट सेफ्टी के लिए 5-स्टार और चाइल्ड सेफ्टी में 4-स्टार मिले थे। महिंद्रा XUV700 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 12.95 लाख रुपये से 23.79 लाख रुपये  के बीच है।