Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

रायपुर। राज्यसभा के दो सदस्यों के चुनाव के लिए पर्याप्त संख्या बल नहीं होने के बावजूद छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी ने पूर्व विधायक डॉ. हरिदास भारद्वाज को चुनाव मैदान में उतारा है। डॉ. भारद्वाज ने सोमवार को विधानसभा में छजकां की ओर से नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर छजकां अध्यक्ष अमित जोगी भी मौजूद थे। 
इस समय जोगी कांग्रेस के तीन विधायक हैं। इनमें धर्मजीत सिंह, डॉ. रेणु जोगी व प्रमोद शर्मा शामिल हैं। डॉ. भारद्वाज के प्रस्तावक छजकां के विधायक धर्मजीत सिंह हैं और समर्थक के रूप में डॉ. रेणु जोगी और प्रमोद शर्मा ने हस्ताक्षर किए हैं। छजकां को पूरी उम्मीद है कि भाजपा उनके उम्मीदवार को समर्थन करेगी।

यह दिल्लीवाद बनाम छत्तीसगढ़वाद की लड़ाई हैः अमित जोगी
 इस मौके पर अमित जोगी ने कहा कि डॉ. भारद्वाज का राज्यसभा के लिए नामांकन राजनीतिक नहीं, बल्कि नैतिक है। यह दिल्लीवाद बनाम छत्तीसगढ़वाद की लड़ाई है। अमित जोगी ने कहा कि स्थानीय कांग्रेस नेताओं और तीन करोड़ छत्तीसगढ़वासियों में से किसी को योग्य न समझना और बाहरी प्रत्याशियों को छत्तीसगढ़ पर थोपना, छत्तीसगढ़ की गरिमा को कुरेदकर मिटाना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान का लगान छत्तीसगढ़ के धन से है, मन से नहीं। हम हार-जीत के लिए लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि दोनों बाहरी प्रत्याशियोें को निर्विरोध चुनने नहीं देने में ही हमारी नैतिक जीत है। 

अमित जोगी ने कहा- वैचारिक समझौता संभव नहीं, लेकिन पिता का अपमान करने वाली  कांग्रेस को हराने के लिए जरूरी | Marwahi By-Election | JCCJ President Amit  Jogi Support To ...