रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को राज्यसभा चुनाव को लेकर कहा कि लोग अपेक्षा कर रहे थे कि छत्तीसगढ़ से भी कोई राज्यसभा जाएगा, पर इस समय ऐसा नहीं हुआ, लेकिन अगली बार जाएगा।
मीडिया से चर्चा में विपक्षी पार्टियों के कांग्रेस को घेरने के मुद्दे पर सीएम बघेल ने कहा कि उत्तरप्रदेश में तेलंगाना के एक व्यक्ति को कैंडिडेट बनाया गया है। छत्तीसगढ़ के िलए उनका अलग नजरिया है यह गलत है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मध्यप्रदेश से राज्यसभा गई हैं। क्या वह मध्यप्रदेश की रहने वाली है। कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है। यह बात सही है कि लोग अपेक्षा कर रहे थे कि छत्तीसगढ़ से भी कोई कैंडिडेट जाएगा। तो इस समय नहीं हुआ, अगले समय जाएगा। राज्यसभा में देश के अंदर की समस्या, राष्ट्रीय नीतियों पर चर्चा होती है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के दोनों राज्यसभा प्रत्याशियों के बारे में कहा कि पहले भी उनका लोकसभा, राज्यसभा व मंत्रिमंडल के सदस्य के रूप में लंबा अनुभव रहा है, जिसका लाभ हमको मिलेगा।
Head Office
SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH