Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

नई दिल्ली। आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम कर गुजरात की टीम ने इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है। अपने पहले ही सीजन में हार्दिक ने गुजरात को चैंपियन बनाकर टीम इंडिया की कप्तानी का दावा भी ठोक दिया है। इस सीजन कई युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया तो कुछ दिग्गज खिलाड़ी भी फ्लॉप रहे। रवींद्र जडेजा चेन्नई के लिए सबसे महंगे खिलाड़ी रहे तो मुकेश चौधरी सबसे किफायती खिलाड़ी रहे। दिल्ली के अक्षर पटेल का एक विकेट तो 1.5 करोड़ का रहा। यहां हम इस सीजन के सबसे महंगे और सबसे सस्ते गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं। 

इस सीजन के सबसे सस्ते गेंदबाज
1. मुकेश चौधरी- 1.25 लाख 
चेन्नई के मुकेश चौधरी इस सीजन टीम के सबसे उपयोगी गेंदबाज रहे। सिर्फ 20 लाख की कीमत पर टीम के साथ जुड़ने वाले मुकेश ने इस सीजन बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 13 मैचों में 16 विकेट अपने नाम किए। मुकेश का एक विकेट सिर्फ 1.25 लाख का रहा। 

2. मोहसिन खान- 1.42 लाख
मोहसिन खान ने इस सीजन लखनऊ के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की। इस आईपीएल से पहले उनका नाम ज्यादा नहीं सुना गया था, लेकिन इस सीजन लखनऊ को प्लेऑफ में पहुंचाने में मोहसिन खान का अहम योगदान रहा। उन्होंने नौ मैचों में 14 विकेट निकाले। 20 लाख की कीमत वाले मोहसिन खान का एक विकेट लखनऊ के लिए 1.42 लाख का रहा। 

3. कुलदीप सेन- 2.50 लाख
राजस्थान रॉयल्स के कुलदीप सेन ने भी इस सीजन अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। 20 लाख में बिकने वाले कुलदीप ने इस सीजन सात मैचों में आठ विकेट अपने नाम किए। उनका एक विकेट राजस्थान की टीम के लिए 2.50 लाख का रहा। कुलदीप से आने वाले सीजन में भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 

4. रमनदीप सिंह- 3.33 लाख 
मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2022 कुछ खास नहीं रहा, लेकिन इस टीम के स्पिन गेंदबाज रमनदीप ने अपना नाम बनाया। उन्होंने पांच मैचों में छह विकेट चटकाए। 20 लाख की कीमत में मुंबई के साथ जुड़ने वाले रमनदीप इस सीजन के सबसे किफायती गेंदबाजों में शामिल रहे। उनके एक विकेट की कीमत 3.33 लाख रही। 

5. कुमार कार्तिकेय सिंह- 4 लाख 
मुंबई के दूसरे स्पिन गेंदबाज कुमार कार्तिकेय सिंह ने भी अपनी स्पिन गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। उन्हें सिर्फ चार मैच खेलने का मौका मिला, लेकिन चार मैचों में ही उन्होंने काफी प्रभावित किया। कार्तिकेय ने पांच विकेट चटकाए। वो 20 लाख की कीमत पर मुंबई के साथ जुड़े थे और उनके एक विकेट की कीमत चार लाख रही।  

इस सीजन के सबसे महंगे गेंदबाज 
रवींद्र जडेजा से लेकर क्रिस जॉर्डन और अक्षर पटेल इस सीजन के सबसे महंगे गेंदबाजों में शामिल हैं। वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद सिराज को भी बड़ी कीमत पर खरीदा गया था। इन खिलाड़ियों ने भी निराश किया। 

1. रवींद्र जडेजा- 3.2 करोड़ 
रवींद्र जडेजा इस सीजन के सबसे महंगे गेंदबाज रहे। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई की टीम ने उन्हें 16 करोड़ में रिटेन किया था। टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया गया था, लेकिन जडेजा के लिए यह सीजन बेहद खराब रहा। उन्होंने न तो गेंद से कमाल किया और न ही बल्ले के साथ प्रभावी प्रदर्शन कर पाए। कप्तान के रूप में जडेजा फ्लॉप रहे और आठ मैच बाद ही टीम की कप्तानी छोड़ दी। इस सीजन उन्होंने 10 मैचों में पांच विकेट लिए। टीम के लिए उनका एक विकेट 3.2 करोड़ का रहा। 

2. क्रिस जॉर्डन- 1.8 करोड़
क्रिस जॉर्डन के लिए भी यह सीजन बेहद खराब रहा। 3.6 करोड़ में  बिकने वाले जॉर्डन इस सीजन में चेन्नई के लिए सिर्फ दो विकेट ले पाए। चार मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। उनके एक विकेट की कीमत चेन्नई के लिए 1.8 करोड़ रही। 

3. अक्षर पटेल- 1.5 करोड़
भारत के दूसरे बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल के लिए भी यह सीजन भूलने वाला रहा। हर साल अपनी टीम के लिए कमाल करने वाले अक्षर इस साल गेंद के साथ कोई कमाल नहीं कर सके। उन्होंने 13 मैच में छह विकेट निकाले। दिल्ली की टीम ने उन्हें नौ करोड़ की कीमत में रिटेन किया था। इस लिहाज से अक्षर के एक विकेट की कीमत 1.5 करोड़ रही। 

4. वरुण चक्रवर्ती- 1.33 करोड़
कोलकाता के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी इस सीजन के सबसे फ्लॉप खिलाड़ियों में शामिल रहे। उन्होंने इस सीजन 11 मैचों में सिर्फ छह विकेट लिए। कोलकाता की टीम ने आठ करोड़ की कीमत पर उन्हें रिटेन किया था। इस लिहाज से उनका एक विकेट केकेआर के लिए 1.33 करोड़ का रहा। 

5. मोहम्मद सिराज- 77.77 लाख 
आरसीबी की टीम ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था। इसमें विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल के अलावा तीसरा नाम मोहम्मद सिराज का था। हालांकि, सिराज के लिए यह सीजन बेहद खराब रहा। सिराज ने 15 मैच में सिर्फ नौ विकेट अपने नाम किए। आरसीबी ने उन्हें सात करोड़ में रिटेन किया था। इस लिहाज से उनका एक विकेट 77.77 लाख का रहा।