नई दिल्ली। भारत में जल्द ही एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया जा सकता है। दरअसल, यामाहा भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में प्रवेश की योजना बना रही है। खबरों के मुताबिक, कंपनी बाजार में नियो की मार्केटिंग करने की तैयारी हैं, जिसे आने वाले समय में इसे लॉन्च किया जा सकता है।
दरअसल, इसी साल अप्रैल में यामाहा ने एक डीलर्स मीट में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर नियो और E01 को शोकेस किया था। इस स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्ट की इंटीग्रेशन, एलईडी लाइटिंग सिस्टम, अलॉय व्हील जैसे फीचर्स शामिल हैं।
एक बार चार्ज होने पर 70 किमी चलेगा
यह स्कूटर एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 70 किमी रेंज देता है। यूरोपीय बाजार में यामाहा नियो पहले से मौजूद है। इसमें दो रिमूवेबल बैटरी पैक 50.4 V, 19.2 Ah Li-ion बैटरी मिलती है, जो 2.5 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़े होते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले साल तक भारत में लॉन्च हो सकता है। हालांक, कंपनी की ओर से इसकी लॉन्चिंग को लेकर अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। यूरोपीय बाजार में इसकी कीमत करीब 2.58 लाख रुपये तक है।