नई दिल्ली। Kia India (किआ इंडिया) जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ऑल-न्यू EV6 लॉन्च करने वाली है। Kia आधिकारिक तौर पर 2 जून को नई EV6 की कीमतों का एलान करेगी। लेकिन उससे पहले ही किआ की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार की कीमत इंटरनेट पर लीक हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Kia EV6 की एंट्री-लेवल RWD वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 65 लाख रुपये होगी। जबकि टॉप-एंड AWD वैरिएंट की कीमत 70 लाख रुपये होगी। भारत में हाल ही में पेश की गई बीएमडब्ल्यू i4 की कीमत भी 70 लाख रुपये है। मास-सेगमेंट ब्रांड पर इस कीमत के साथ बिक्री संख्या देखना दिलचस्प होगा।
किआ शुरुआत में भारतीय बाजार में नई EV6 की सिर्फ 100 यूनिट्स की ही बिक्री करेगी। हालांकि यह साफ नहीं है कि यह उत्पादन से जुड़ी समस्याओं के कारण है या किसी और वजह से। सेल्टोस और कैरेंस जैसी लोकप्रिय कारों के लिए किआ इंडिया की वेटिंग पीरियड महीनों में चल रही है। रिपोर्ट के मुताबिक कई ऐसी ग्राहक हैं जिन्होंने कैरेंस की बुकिंग रद्द कर कम वेटिंग पीरियड वाले प्रतिद्वंद्वी मॉडल को खरीदा है।
किआ सितंबर 2022 में नई EV6 AWD की डिलीवरी शुरू करेगी। जबकि RWD वैरिएंट चुनने वाले ग्राहकों को दिसंबर 2022 से कार मिलेगी। नई Kia EV6 देश भर के 12 शहरों में 15 डीलरशिप पर उपलब्ध होगी। जो ग्राहक अभी EV6 की बुकिंग कर रहे हैं, उन्हें करीब 10 महीने में कार मिल जाएगी।
बुकिंग रद्द करने पर देनी होगी मोटी रकम
हालांकि किआ ने कीमत का खुलासा किए बिना नई ईवी 6 के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। लेकिन जो ग्राहक कीमत पसंद नहीं आने पर बुकिंग रद्द कर देंगे, उन्हें इसके लिए मोटी रकम चुकानी होगी।
किआ EV6 बुक करने के लिए 3 लाख रुपये चार्ज कर रही है। यदि ग्राहक बुकिंग रद्द करने और पैसे वापस पाने का फैसला करता है तो उसे कैंसिलेशन चार्ज के तौर पर 50,000 रुपये देने होंगे। किआ का दावा है कि उसे EV6 के लिए 300 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।
5-स्टार रेटिंग
किआ इस समय देश में Sonet (सोनेट), Seltos (सेल्टोस), Carnival (कार्निवल) और Carens (कैरेंस) जैसी सिर्फ ICE (इंटरनल कंब्शन इंजन) वाली कारें बेचती है। ईवी6 भारत में कंपनी की 5वीं कार होगी। हालांकि, कंपनी के भारतीय पोर्टफोलियो में यह पहली फुल इलेक्ट्रिक कार होगी। कंपनी पहले ही वैश्विक बाजारों में अपनी इलेक्ट्रिक कार EV6 पेश कर चुकी है। भारतीय बाजार में इस मॉडल को सीबीयू (कम्प्लीटली बिल्ट अप) रूट के जरिए बेचा जाएगा और फिर बाद में कंपनी के स्थानीय प्लांट में असेंबल किया जाएगा। देश में इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च से पहले, ANCAP ने अपने हालिया क्रैश टेस्ट में EV6 को 5-स्टार रेटिंग दी है।
लुक और डिजाइन
कार के एक्सटीरियर लुक की बात करें तो, EV6 एक काफी समकालीन डिजाइन को स्पोर्ट करता है, जिसका मुख्य आकर्षण इसके कनेक्टिंग टेललाइट्स हैं जो रियर टेलगेट से बाहर निकलते हैं। मॉडल के सामने की तरफ एलईडी हेडलैम्प्स हैं जो एक चौड़े एयर डैम के ऊपर पोजिशन किए गए एक स्लीक ग्रिल के साथ आते हैं। इस मॉडल में 19-इंच का बड़ा अलॉय व्हील्स मिलता है जो इसके स्पोर्टी लुक में इजाफा करता है। कार का ओवरऑल लेआउट काफी मॉडर्न है।
बैटरी पैक
वैश्विक स्तर पर किआ EV6 पहले से ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह मॉडल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो बैटरी पैक में पेश किया गया है जिसमें 58kWh यूनिट और 77.4kWh यूनिट शामिल हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक भारतीय बाजार में बिक्री के लिए मॉडल के आधिकारिक कॉन्फिगरेशन की पुष्टि नहीं की है।
फीचर्स
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, कार को दो 12.3-इंच स्क्रीन (इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए एक-एक यूनिट), एक टू-स्पोक मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, साथ ही रीजेन फंक्शन के लिए पैडल शिफ्टर्स के साथ पेश किया जाता है। कार के अंदर कुछ अन्य प्रमुख केबिन हाइलाइट्स में इलेक्ट्रिक सनरूफ, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, यूवी-कट ग्लास, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ड्राइव मोड्स और ऑटो-होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक शामिल हैं। ये फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस अंतरराष्ट्रीय-स्पेक मॉडल के हैं। और भारत में बेचे जाने वाले EV6 में कुछ अलग फीचर्स हो सकती हैं।