Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 राज्य स्तरीय निर्माण एवं क्रियान्वयन समिति की हुई बैठक 
0 जल संसाधन विभाग के महानदी प्रदायक नहरों की क्षमता बढ़ाने का प्रस्ताव मंजूर

रायपुर। मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में योजना विभाग की परियोजना निर्माण एवं क्रियान्वयान समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कम्पनी लिमिटेड के दो प्रस्ताव और जल संसाधन विभाग का एक प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया। बैठक में योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी उपस्थित थे। जल संसाधन विभाग के सचिव  अन्बलगन पी. और ऊर्जा विभाग के सचिव  अंकित आनंद ने अपने विभागीय प्रस्ताव के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

परियोजना निर्माण एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कम्पनी लिमिटेड के अंतर्गत अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह मड़वा में पर्यावरण संरक्षण के मापदंडों के अनुसार फ्लू गैस डिसल्फराईजेशन संयंत्र एवं डिनोक्स सिस्टम की स्थापना के लिए 755 करोड़ 92 लाख रूपए की अनुमानित लागत का प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसी तरह से कोरबा पश्चिम विस्तार संयंत्र में भी पर्यावरण संरक्षण के मापदंडों को प्राप्त करने के लिए फ्लू गैस डिसल्फराईजेशन संयंत्र एवं डिनाक्स सिस्टम की स्थापना के लिए करीब 490 करोड़ 31 लाख रूपए की अनुमानित लागत के प्रस्ताव पर चर्चा के उपरांत मंजूरी दी गई। इस अवसर पर वित्त विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेल मंगई डी. सहित छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।