Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नौ जून से पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। टीम इंडिया इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों के साथ उतरेगी। रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। ऐसे में केएल राहुल को कप्तानी सौंपी गई है। वहीं, ऋषभ पंत टीम के उपकप्तान होंगे।

बतौर भारतीय कप्तान केएल राहुल का ट्रैक रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। खास बात तो यह है कि राहुल ने कप्तानी का डेब्यू दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही किया था। पिछले साल जब टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई थी, तो दूसरे टेस्ट में विराट कोहली चोट की वजह से नहीं खेले थे। ऐसे में राहुल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। यह टेस्ट इस साल तीन जनवरी से खेला गया था।

जोहानिसबर्ग के वानडरर्स स्टेडियम में खेले गए उस टेस्ट में केएल राहुल की टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात विकेट से हार गई थी। यानी राहुल का बतौर कप्तान टेस्ट डेब्यू फ्लॉप रहा और वह अपने पहले ही मैच में हार गए। इसके बाद इसी दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया की कप्तानी का जिम्मेदारी राहुल को ही सौंपी गई थी।

टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में 31 रन से, दूसरे वनडे में सात विकेट और तीसरे वनडे में चार रन से हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका ने भारत का क्लीन स्वीप किया। यानी राहुल को वनडे में कप्तानी के डेब्यू पर भी अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। अब वह इसी टीम के खिलाफ टी-20 कप्तान के तौर पर भी डेब्यू करेंगे।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज
हालांकि, तब टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के घरेलू मैदान पर खेल रही थी और अब भारत को अपने घरेलू मैदान पर खेलना है। ऐसे में राहुल के पास इस हार के सिलसिले को तोड़ने का बेहतरीन मौका है। अगर राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मैच हारते हैं तो शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। वह तीनों फॉर्मेट में बतौर कप्तान अपना पहला मैच हारने वाले भारत के दूसरे कप्तान बन जाएंगे।

वहीं, वह ऐसा करने वाले ओवरऑल आठवें खिलाड़ी होंगे। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में अपना पहला मैच हारे थे। 2014 में बतौर टेस्ट कप्तान पहले मैच में विराट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, 2013 में विराट को वनडे में कप्तानी का मौका मिला और श्रीलंका के खिलाफ यह मैच टीम इंडिया हार गई थी।

बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में पहला मैच हारने वाले खिलाड़ी
कप्तान    देश    पहला टेस्ट vs    पहला वनडे vs    पहला टी-20 vs
स्टीफन फ्लेमिंग    न्यूजीलैंड    इंग्लैंड, 1997    श्रीलंका, 1997    ऑस्ट्रेलिया, 2005
शॉन पोलक    दक्षिण अफ्रीका    श्रीलंका, 2000    पाकिस्तान, 2000    वेस्टइंडीज, 2007
तिलकरत्ने दिलशान    श्रीलंका    इंग्लैंड, 2011    भारत, 2010    पाकिस्तान, 2008
ब्रैंडन मैकुलम    न्यूजीलैंड    दक्षिण अफ्रीका, 2013    भारत, 2009    इंग्लैंड, 2008
हैमिल्टन मसाकाद्जा    जिम्बाब्वे    पाकिस्तान, 2013    पाकिस्तान, 2008    बांग्लादेश, 2016
ग्रीम क्रीमर    जिम्बाब्वे    न्यूजीलैंड, 2016    भारत, 2016    भारत, 2016
विराट कोहली    भारत    ऑस्ट्रेलिया, 2014    श्रीलंका, 2013    इंग्लैंड, 2017

कोहली ने टी-20 में बतौर कप्तान पहला मैच 2017 में खेला था और इस मैच में इंग्लिश टीम ने भारत को हराया था। ऐसे में कोहली बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में अपना पहला मैच हारे थे। ओवरऑल लिस्ट की बात करें तो इसमें कई बड़े-बड़े कप्तानों के नाम शामिल हैं। इनमें न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग, दक्षिण अफ्रीका के शॉन पोलक, न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम जैसे नाम शामिल हैं।

राहुल इस शर्मनाक रिकॉर्ड से बचना चाहेंगे और अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को पहला मैच जिताना चाहेंगे। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया चारों के चारों (एक टेस्ट, तीन वनडे) मैच हार चुकी है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं सीरीज का आखिरी मैच 19 जून को खेला जाएगा।