नई दिल्ली। आईपीएल के बाद भारत में अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होने वाली है। टीम इंडिया नौ जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के लिए टीम की घोषणा हो चुकी है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे।
सीरीज में रोहित के अलावा दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी नहीं खेलेंगे। तीनों खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। राहुल के अलावा हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम में शामिल हैं। राहुल की बात करें तो वो आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान हैं। उनकी आईपीएल टीम के चार खिलाड़ी भारत की मौजूदा टीम में हैं। यह संख्या सबसे ज्यादा है।
लखनऊ के बाद दिल्ली के सबसे ज्यादा खिलाड़ी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चुनी गई टीम में लखनऊ के बाद दिल्ली कैपिटल्स के सबसे खिलाड़ी हैं। दिल्ली की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रही थी। उसके तीन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। कोलकाता नाइटराइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बराबर हिस्सेदारी मिली है। तीनों खिलाड़ियों के दो-दो खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है।
फाइनल खेलने वाली टीमों को मिली कम हिस्सेदारी
पहली बार टूर्नामेंट में खेलने वाली टीम गुजरात टाइटंस ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को हराया। खिताबी मुकाबले मुकाबले में पहुंचने के बावजूद दोनों टीमों के सिर्फ एक-एक खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या और राजस्थान रॉयल्स के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम में जगह दी गई है। चहल ने इस सीजन में सबसे ज्यादा 27 विकेट लिए थे।
टीम में मुंबई और चेन्नई के सिर्फ एक-एक खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस की टीम सबसे ज्यादा पांच बार आईपीएल जीती है। वहीं, चेन्नई ने चार बार खिताब अपने नाम किया। दोनों टीमों के सिर्फ एक-एक खिलाड़ी को ही सीरीज के लिए चुना गया है। इनदोनों के अलावा पंजाब किंग्स के भी सिर्फ एक खिलाड़ी भारतीय टीम में हैं।
किस टीम के कितने खिलाड़ी
टीम संख्या खिलाड़ियों के नाम
लखनऊ सुपर जाएंट्स चार केएल राहुल, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, आवेश खान
दिल्ली कैपिटल्स तीन ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल
कोलकाता नाइटराइडर्स दो श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दो दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल
सनराइजर्स हैदराबाद दो भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक
पंजाब किंग्स एक अर्शदीप सिंह
चेन्नई सुपर किंग्स एक ऋतुराज गायकवाड़
मुंबई इंडियंस एक ईशान किशन
राजस्थान रॉयल्स एक युजवेंद्र चहल
गुजरात टाइटंस एक हार्दिक पांड्या
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का शेड्यूल
मैच तारीख समय मैदान
पहला टी20 9 जून शाम 7 बजे दिल्ली
दूसरा टी20 12 जून शाम 7 बजे कटक
तीसरा टी-20 14 जून शाम 7 बजे विशाखापट्टनम
चौथा टी-20 17 जून शाम 7 बजे राजकोट
पांचवां टी-20 19 जून शाम 7 बजे बेंगलुरु