Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने लोकप्रिय स्कूटर NTorq 125 के टॉप-स्पेक XT वैरिएंट की कीमत में कटौती का एलान किया है। इस स्कूटर को पहले 1.03 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था। अब इसकी एक्स-शोरूम कीमत घटाकर 97,061 रुपये कर दी गई है। NTorq के XT ट्रिम पर लगभग 5,000 रुपये की कमी निश्चित रूप से ग्राहकों को पसंद आएगी। क्योंकि यह स्कूटर का सबसे महंगा वैरिएंट है। इससे कंपनी को ज्यादा खरीदारों को आकर्षित करने में भी मदद मिलेगी क्योंकि इससे XT और Race XP ट्रिम के बीच का अंतर कम हुआ है जो घटकर 8,000 रुपये रह गया है। 

मिलते हैं ये खास फीचर्स
NTorq XT टॉप-ऑफ-द-लाइन वैरिएंट है। इस वजह से इसमें कुछ बहुत ही हाई-स्पेक फीचर्स मिलते हैं। इनमें सबसे खास इसका डुअल-स्क्रीन सेटअप है जिसमें एक LCD और एक TFT स्क्रीन शामिल है। इसके अलावा, इसमें कंपनी का पेटेंट TVS का SmartXonnect सिस्टम भी मिलता है जो ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन के साथ जुड़ता है। इसके साथ ही इस स्कूटर में SmartXtalk (स्मार्टएक्सटॉक) और SmartXtrack (स्मार्टएक्सट्रैक) जैसे फंक्शन भी मिलते हैं। SmartXtalk वॉयस असिस्टेंस के एडवांस्ड वर्जन के तौर पर काम करता है। जबकि SmartXtrack मौसम, समाचार, क्रिकेट, सोशल मीडिया आदि से जुड़े हुए नोटिफिकेशन भेजता है। 

एडवांस्ड टेक्नोलॉजी
TVS मोटर ने टेक्नोलॉजी में एक नया बेंचमार्क बनाया है। नए TVS NTORQ 125 XT स्कूटर में अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अलर्ट की भी सूचना मिलेगी। स्कूटर आपको फूड डिलीवरी स्टेटस को ट्रैक करने की सुविधा भी देता है, जो भारत में पहली बार दोपहिया वाहनों पर देखी जाने वाली एक सुविधाजनक फीचर है। राइडर एंगेजमेंट पर मुख्य फोकस के साथ, TVS NTORQ 125 XT नए ट्रैफिक टाइम स्लाइडर स्क्रीन के साथ आता है जो आपको क्रिकेट और फुटबॉल स्कोर पर नजर रख सकते हैं, ट्रैफिक सिग्नल पर इंतजार करते हुए लाइव AQI, समाचार और बहुत कुछ पर नजर रख सकते हैं। 

शानदार SMARTXONNECTTM
TVS NTORQ 125 XT TVS SmartXonnectTM से लैस है। यह एक इनोवेटिव ब्लूटूथ-इनेूबल्ड टेक्नोलॉजी है जिसे एक एक्सक्लूसिव TVS कनेक्ट मोबाइल एप के साथ पेयर किया जाता है, जो Android और iOS प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। नए TVS NTORQ 125 XT वैरिएंट के लिए TVS SmartXonnect TM एप से जुड़े फीचर्स का मकसद स्ट्रीट और स्पोर्ट मोड के साथ ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाना है। यह एक नए यूआई और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कस्माइज कर सकने वाली राइड रिपोर्ट के लिए कई इंटरफेस मुहैया करता है। इसमें एचीवमेंट स्क्रीन भी हैं, जिसमें IntelliGO से जुड़े कार्बन सेविंग स्क्रीन भी शामिल है। जिसे यूजर आसानी से अपने मित्रों और परिवार के साथ साझा कर सकते हैं। 

SmartXtalk 
नए वैरिएंट में अब काफी बेहतर वॉयस असिस्ट फीचर शामिल किया गया है। राइडर अपनी आवाज के कमांड से अब मोड बदल सकते हैं, स्क्रीन की ब्राइटनेस को एडजस्ट कर सकते हैं, अपनी मंजिल पर नेविगेशन कर सकते हैं और अपने पसंदीदा गाने को बजा सकते हैं। स्कूटर अब नए फीचर्स के साथ राइडर से बात कर सकता है। राइडर को कम ईंधन की चेतावनी, ईंधन की बर्बादी, बारिश की चेतावनी, फोन की बैटरी का चार्ज कम होने की चेतावनी, और बहुत कुछ ऑडियो फीडबैक के जरिए जानकारी मिलती है। 

SmartXtrack
मौसम, समाचार, क्रिकेट, सामाजिक और अन्य अपडेट पर नोटिफिकेशन को ट्रैक कर सकते हैं। यूजर अब इनकमिंग कॉलर की तस्वीर के साथ अपनी प्रोफाइल पिक्चर को भी सेट कर सकते हैं, जो स्कूटर स्क्रीन पर दिखाई देगी। 

इंजन और पावर
इंजन स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो TVS NTORQ 125 XT में टीवीएस रेसिंग पेडिग्री का सपोर्ट मिलता है जिससे इसका परफॉर्मेंस शानदार बन जाता है। TVS NTORQ 125 XT में 124.8 cc, 3-वाल्व, एयर-कूल्ड, रेस ट्यून्ड फ्यूल इंजेक्शन (RT-Fi) इंजन मिलता है। यह इंजन 7,000 rpm पर 6.9 kW का पावर और 5,500 rpm पर 10.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 

लुक और स्टाइल
Ntorq 125 XT का बॉडीवर्क अन्य ट्रिम्स के जैसा ही है। हालांकि, इसमें आकर्षक ग्राफिक्स के साथ एक नई और डेडिकेटेड नियॉन ग्रीन पेंट स्कीम मिलती है। जो इसे TVS NTORQ 125 लाइन-अप के अन्य वैरिएंट से अलग बनाती है।