नई दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया ने भारत में ग्राहकों के लिए जून के महीने में अपनी कारों पर भारी छूट का एलान किया है। जापानी कार निर्माता ने पिछले महीने लॉन्च किए गए लेटेस्ट मॉडल Honda City Hybrid e:HEV (होंडा सिटी हाइब्रिड ई: एचईवी) को छोड़कर, देश में पेश किए गए अपने मौजूदा लाइनअप पर छूट का एलान किया है। Jazz (जैज) हैचबैक और WR-V (डब्ल्यूआर-वी) एसयूवी के अलावा कंपनी अपनी लोकप्रिय सेडान City (सिटी) और Amaze (अमेज) सेडान जैसी कारों पर भी पूरे महीने ऑफर दे रही है। मॉडल और वैरिएंट्स के आधार पर 27,400 रुपये तक की छूट दी जा रही है।
होंडा कार्स इंडिया द्वारा अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी के कुछ दिनों बाद ही यह घोषणा की गई है। जून के बाद से, होंडा ने अपने मॉडलों की कीमतों में 20,000 तक की बढ़ोतरी की है। सबसे बड़ी बढ़ोतरी चौथी पीढ़ी की होंडा सिटी मिड-साइज सेडान पर की गई है।
मिड-साइज सेडान सिटी की पांचवीं पीढ़ी मॉडल पर सबसे बड़ी छूट की घोषणा की गई है, जिसमें 27,400 रुपये तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं। पांचवीं पीढ़ी की होंडा सिटी पर मिलने वाली छूट में कॉर्पोरेट छूट, लॉयल्टी बोनस, एक्सचेंज डिस्काउंट और 5,000 रुपये की नकद छूट शामिल है। लॉयल्टी एक्सचेंज बोनस के तहत 7,000 रुपये के बेनिफिट्स पाने का विकल्प भी है। नकद छूट के साथ-साथ 5,400 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज भी चुन सकते हैं।
चौथी पीढ़ी की सिटी सेडान पर भी 12,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। ऑफर के तहत 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 7,000 रुपये का लॉयल्टी एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।
Honda की प्रीमियम हैचबैक Jazz पर दूसरा सबसे बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। होंडा अपनी इस लोकप्रिय हैचबैक कार पर 27,000 रुपये तक की छूट दे रही है। इनमें नकद छूट, एक्सचेंज डिस्काउंट और 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस शामिल है। नकद छूट के बजाय 6,000 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज भी चुन सकते हैं। जैज पर 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 7,000 रुपये तक का लॉयल्टी एक्सचेंज बोनस भी ऑफर किया जा रहा है।
WR-V सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी पर भी Jazz की तरह ही बेनिफिट्स मिल रहे हैं। कंपनी के ऑफर के तहत इस कार पर 27,000 रुपये की छूट दी जी रही है। इसमें 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 7,000 रुपये का लॉयल्टी एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
Honda Amaze (होंडा अमेज) फेसलिफ्ट सब-कॉम्पैक्ट सेडान को पिछले साल लॉन्च किया गया था। कंपनी अपनी इस कार पर 8,000 रुपये की छूट दे रही है। इसमें 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।