Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कंपनी को 10,000 XPRES-T इलेक्ट्रिक वाहन डिलीवर करने के लिए BluSmart Electric Mobility (ब्लूस्मार्ट इलेक्ट्रिक मोबिलिटी) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। 10,000 ईवी की इस तैनाती को भारत में अब तक का सबसे बड़ा ईवी फ्लीट ऑर्डर कहा जा रहा है और इनकी डिलीवरी जल्द ही शुरू हो जाएगी। 

इसके अलावा, यह ध्यान देने वाली बात यह है कि इससे पहले पिछले साल अक्तूबर में दोनों कंपनियां एक समझौता कर चुकी हैं जिसके तहत 3,500 XPRES-T इलेक्ट्रिक सेडान का ऑर्डर दिया गया था और अब फिर से 10,000 ईवी का ऑर्डर दिया गया है। 

इस मौके पर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, शैलेश चंद्रा ने कहा, "हम ब्लूस्मार्ट इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के साथ अपने जुड़ाव को जारी रखते हुए खुश हैं क्योंकि हम देश भर में 10,000 XPRES-T ईवी तैनात करेंगे। टाटा मोटर्स भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अपनाने के बारे में शिक्षित करने और बढ़ाने की दिशा में लगातार काम कर रही है और हमें उम्मीद है कि इस यात्रा में और लोग हमारे साथ जुड़ेंगे क्योंकि हम देश को #EvolveToElectric के लिए प्रेरित करते हैं।" 

ब्लूस्मार्ट इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के सह-संस्थापक, अनमोल सिंह जग्गी ने कहा, "सीरीज ए फंडरेज में हमारे 50 मिलियन डॉलर के साथ, हम दिल्ली-एनसीआर और मेट्रो शहरों में तेजी से विस्तार करने के लिए सुपरचार्ज हैं। हम अपनी यात्रा को तेज गति से बढ़ाने के लिए टाटा मोटर्स के आभारी हैं। हम भारत में एक बड़े पैमाने पर इंटीग्रेटेड ईवी मोबिलिटी इकोसिस्टम का निर्माण कर रहे हैं - देश की सबसे बड़ी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक राइड-हेलिंग सर्विस से लेकर ईवी चार्जिंग सुपर हब के सबसे बड़े नेटवर्क तक।" 

दिल्ली-एनसीआर में ब्लूस्टार मोबिलिटी द्वारा प्रदान की जाने वाली ऑल-इलेक्ट्रिक राइड सर्विस से उन उपभोक्ताओं में पर्यावरण हितैषी वाहनों के प्रति जागरूकता आई है, जो विश्वसनीयता और सर्विस क्वॉलिटी को महत्व देते हैं। 250,000 से ज्यादा एप की डाउनलोडिंग के साथ मोबिलटी में इस चैलेंजर ब्रांड ने आज की तारीख तक 700,000 से ज्यादा राइड्स पूरी की हैं। कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर 22 मिलियन किमी से ज्यादा का प्रदूषण मुक्त और पर्यावरण हितैषीसफर पूरा किया है। 

बयान में कहा गया है कि ब्लूस्मार्ट मोबिलिटी को गर्व है कि वह न सिर्फ महिला यूजर्स का पसंदीदा प्लेटफॉर्म बन गया है, बल्कि महिला ड्राइवर-पार्टनर्स भी इसे बेहद पसंद करने लगी हैं। इससे उन्हें संपत्ति के स्वामित्व की परेशानियों से मुक्ति के साथ किसी भी तरह के तनाव से आजाद होकर पुरुषों के बराबर कमाई करने का समान अवसर मिल रहा है। 

बैटरी और चार्जिंग
ऑल-न्यू एक्सप्रेस-टी ईवी दो ट्रिम ऑप्शंस में उपलब्ध है। एक्सप्रेस-टी इलेक्ट्रिक सेडान उच्च ऊर्जा घनत्व वाली 21.5 किलोवाट और 16.5 किलोवाट बैटरी से लैस हैं। यह दो रेंज, 213 किमी और 165 किमी की रेंज में मिलती है (परीक्षण की स्थितियों के तहत यह एआरएआई की ओर से सर्टिफाइड रेंज है)। एक्सप्रेस–टी ईवी की 16.5 किलोवॉट और 21.5 किलोवॉट की बैटरी को क्रमशः 90 मिनट और 110 मिनट में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। जहां इसे फास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल करते हुए तेजी से चार्ज किया जा सकता है। वहीं किसी भी 15ए प्लग पॉइंट से सामान्य रूप से चार्ज किया जा सकता है। 

इंटीरियर और फीचर्स
एक्सप्रेस टी-ईवी जीरो टेल-पाइप एमिशन, सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, डुअल एयरबैग और वैरिएंट्स के मानकों में एबीएस और ईबीडी के साथ मिलते हैं। इंटीरियर की प्रीमियम ब्लैक थीम, स्टैंडर्ड क्लाइमेट और वाहन के बाहरी और भीतरी हिस्से में इलेक्ट्रिक ब्लू कलर इस वाहन की उपस्थिति को टाटा की दूसरी कारों से अलग करती है।