न्यूयॉर्क। वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (WWE) में सोमवार को हेल इन ए सेल मेन इवेंट खेला गया। इस दौरान कई स्टार रेसलर्स आमने सामने थे। डब्ल्यूडब्ल्यूई ने इवेंट के लिए सात मैचों का एलान किया गया था। इसमें सिर्फ दो चैंपियनशिप मैच रहे और बाकी के मुकाबले किसी भी टाइटल के लिए नहीं थे। पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन सैथ रॉलिंस के सामने कोडी रोड्स थे, वहीं बॉबी लैश्ले ने टू ऑन वन हैंडीकैप मैच खेला। कुछ मैचों में खास नियमों को भी जोड़ा गया था। हम आपको हेल इन ए सेल 2022 के नतीजे बता रहे हैं...
बेकी लिंच, बियांका और आसुका
1. बियांका ब्लेयर vs आसुका vs बेकी लिंच (रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)
इवेंट की शुरुआत महिलाओं की रेसलिंग से हुई। इसमें मौजूदा चैंपियन बियांका ब्लेयर, पूर्व चैंपियन आसुका और बेकी लिंच आमने सामने थीं। बियांका ब्लेयर और असुका ने मिलकर बेकी लिंच पर निशाना साधा। हालांकि, बेकी ने वापसी की और दोनों को अपने शानदार रेसलिंग मूव्स से पटखनी दी।
आखिर में लिंच ने आसुका पर अपना फिनिशर मैनहैंडल स्लैम लगाया और पिन करने की कोशिश की, लेकिन बियांका ब्लेयर ने वापसी करते हुए लिंच को रिंग के बाहर फेंक दिया और असुका को पिन करते हुए जीत दर्ज की।
नतीजा: बियांका ब्लेयर ने टाइटल रिटेन किया।
ओमोस, लैश्ले और एमवीपी
2. बॉबी लैश्ले vs ओमोस और MVP (टू ऑन वन हैंडीकैप मैच)
बॉबी लैश्ले और ओमोस-एमवीपी के बीच पिछले काफी समय से लड़ाई देखने को मिल रही थी। हेल इन ए सेल में लैश्ल को इन दोनों से एक साथ लड़ना था। मैच की शुरुआत में ही एमवीपी ने लंबे चौड़े कद के ओमोस को टैग दे दिया। लैश्ले ने ओमोस पर अपने मूव्स का इस्तेमाल किया, लेकिन उन्हें गिरा पाने में नाकाम रहे।
लैश्ले ने ओमोस पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन एमवीपी ने रिंग में आकर उनका खेल बिगाड़ दिया। इसके बाद कुछ देर तक ओमोस और एमवीपी ने मिलकर लैश्ले की धुनाई की। हालांकि, लैश्ले ने वापसी की और अचानक से ओमोस को रिंग से बाहर कर दिया और फिर एमवीपी पर स्पीयर दिया। लैश्ले ने फिर ओमोस पर भी स्पीयर लगाया। बाद में लैश्ले ने एमवीपी पर हार्टलॉक लगाया। इस वार को एमवीपी नहीं सह सके और टैपआउट कर दिया।
नतीजा: बॉबी लैश्ले जीते
3. केविन ओवेंस vs इजेकियेल
मैच की शुरुआत में इजेकियेल केविन ओवेंस पर भारी पड़े। उन्होंने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन पर हमला किया और टॉप रोप से एल्बो ड्रॉप लगाया। हालांकि, तब वो पिन करने में सफल नहीं रहे। ओवेंस ने फिर वापसी करते हुए इजेकियेल को डीडीटी दिया। इस बार ओवेंस पिन करने से चूक गए। ओवेंस ने फिर टोर्नेडो डीडीटी लगाया और फिर टॉप रोप से मूव लगाया। इजेकियेल गुस्से में दिखाई दिए और उन्होंने लगातार रिंगपोस्ट पर स्प्लैश दिए और फिर स्पाइनबस्टर भी लगाया। ओवेंस ने वापसी की और पहले पॉपअप पावरबॉम्ब दिया, फिर इजेकियेल पर स्टनर लगाकर पिन किया और जीत हासिल की।
नतीजा: केविन ओवेंस जीते
रिप्ले, एज और प्रीस्ट
4. जजमेंट डे (एज, डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ले) vs एजे स्टाइल्स, फिन बैलर और लिव मॉर्गन (मिक्स्ड टैग टीम मैच)
कई सुपरस्टार के बीच हुए इस मैच में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। लिव मॉर्गन ने कई शानदार मूव्स लगाए और प्रभावित किया, लेकिन रिप्ले ने हेडबट देकर मैच में वापसी की। मैच में फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट के बीच भी जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। बाद में एज और प्रीस्ट दोनों ने मिलकर बैलर की धुनाई की।
आखिर में बैलर ने एजे स्टाइल्स को टैग दिया। स्टाइल्स ने आकर एज और प्रीस्ट दोनों पर हमला किया। रिप्ले ने दखल देने की कोशिश की, लेकिन लिव मॉर्गन ने उन्हें रिंग से बाहर कर दिया। स्टाइल्स ने एज पर फिनॉमिनल फोरआर्म लगाया। हालांकि, दो काउंट पर प्रीस्ट ने स्टाइल्स को रिंग के बाहर खींच लिया।
बैलर एक वक्त टॉप रोप से अपना फिनिशर लगाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन रिप्ले एक बार फिर बैलर के सामने आ गईं। इसका फायदा उठाकर एज ने बैलर को स्पीयर दिया। उन्होंने फिर पिन करते हुए मैच जीता।
नतीजा: जजमेंट डे ने मैच जीता
मैच की शुरुआत रिंग से हुई, लेकिन दोनों रिंगसाइड पर पहुंचे और लड़ने लगे। कॉर्बिन ने अनाउंसर टेबल पर मॉस को धक्का दे दिया, लेकिन मॉस ने ऑफिस चेयर से कॉर्बिन पर हमला किया। इसके बाद दोनों रिंग में आए और मैच आगे बढ़ा। कॉर्बिन ने वापसी की कोशिश की और मॉस पर चोकस्लैम लगाया। मॉस ने बाद में कॉर्बिन पर स्टील चेयर से हमला किया और स्टील की सीढ़ियों पर डीडीटी दिया। मॉस ने अपना फिनिशर पंचलाइन लगाया। बाद में पिन करते हुए मैच भी जीत लिया
नतीजा: मैडकैप मॉस जीते
मौजूदा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी के सामने मुस्तफा अली थे। दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। अली ने रिंगसाइड पर मौजूद थ्योरी पर टॉप रोप से मूव लगाया। इसके बाद अली ने थ्योरी पर टोर्नेडो डीडीटी का प्रयोग भी किया। बाद में थ्योरी ने अली के पैरों पर हमला किया और अपना फिनिशर एटीएल का इस्तेमाल अली को पिन किया और मैच जीत लिया।
नतीजा: थ्योरी ने टाइटल रिटेन किया
सैथ रॉलिंस मैच में डस्टी रोड्स की तरह तैयार होकर आए थे। कोडी को इस मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी थी और वह मैच में भी इससे जूझते दिखे। रोड्स मैच में एक हाथ से लड़ से रहे थे और उन्होंने इस दौरान कोडी कटर लगाया। रॉलिंस ने मैच में वापसी करते हुए रोड्स की चोट पर स्टिक से हमला किया। रॉलिंस टेबल लेकर रिंग में आए और रोड्स पर हमला जारी रखा। रॉलिंस ने रोड्स को टॉप रोप से टेबल पर पटखने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। फिर दोनों के बीच बुल रोप से भी लड़ाई हुई।
रोड्स ने रॉलिंस पर क्रॉस रोड्स लगाया और पिन आउट करने की कोशिश की लेकिन तीन काउंट से पहले रॉलिंस ने किकआउट किया। बाद में रॉलिंस ने रोड्स को टेबल पर पावरबॉम्ब दिया। रॉलिंस ने स्लेजहैमर से भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। कोडी ने आखिर में लगातार दो क्रॉस रोड्स लगाए और फिर स्लेजहैमर से रॉलिंस पर हमला किया। उन्होंने रॉलिंस को पिन करते हुए जीत दर्ज की।