नई दिल्ली। भारत में तीन-पंक्ति वाला मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) सेगमेंट लगातार बढ़ रहा है। कार निर्माताओं ने मई के महीने में MPV (एमपीवी) सेगमेंट में 33,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है। चूंकि 2020 की शुरुआत में कोविड-19 महामारी ने देश में दस्तक दे दी थी, ऐसे में लोगों ने सार्वजनिक परिवहन के मुकाबले व्यक्तिगत गतिशीलता को प्राथमिकता देना शुरू कर दिया।
इस स्थिति में तीन-पंक्ति वाले सात-सीटर वाहनों, खासतौर पर एमपीवी की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बदली हुई परिस्थितियों के कारण इस सेगमेंट में भी बिक्री बढ़ी है। इस वजह से वाहन निर्माताओं ने बाजार में ह्यूंदे अलकाजार, किआ कैरेंस या मारुति अर्टिगा और एक्सएल 6 जैसे नए मॉडल पेश किए हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं मई के महीने में भारत में बिकने वाली टॉप 3 MPV के बारे में।
Maruti Suzuki Ertiga
मारुति की 7-सीटर अर्टिगा बिक्री के मामले में तीन-पंक्ति एमपीवी सेगमेंट पर राज करती है। मारुति ने मई में Maruti Suzuki Ertiga (मारुति सुजुकी अर्टिगा) एमपीवी की 12,226 यूनिट बेचीं। मारुति ने इस साल अप्रैल में अर्टिगा एमपीवी का फेसलिफ्ट वर्जन 8.35 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर तक लॉन्च किया था। जिसकी कीमत टॉप-ऑफ-द-रेंज वैरिएंट के लिए 12.79 लाख रुपये तक जाती है।
2018 में लॉन्च होने के बाद से, मारुति सुजुकी अर्टिगा ने भारत में पूर्ववर्ती सेगमेंट लीडर Toyota Innova (टोयोटा इनोवा) को चुनौती दी है, जिसे अब Innova Crysta (इनोवा क्रिस्टा) के रूप में बेचा जाता है। ज्यादा किफायती कीमत पर बेची जाने वाली Ertiga जल्द ही तीन-पंक्ति MPV सेगमेंट में ज्यादा लोकप्रिय मॉडलों में से एक बन गई। न्यू जेनरेशन Ertiga जो एक नई पीढ़ी के इंजन के साथ आती है, खरीदारों को आकर्षित करने के लिए बहुत सारे फीचर्स के साथ आती है।
Kia Carens
किआ की तीन-पंक्ति रिक्रिएशनल व्हीकल Kia Carens (किआ कैरेंस) इस सेगमेंट में पेश किया जाने वाला लेटेस्ट मॉडल है। फरवरी में लॉन्च की गई Carens ने कंपनी की बिक्री में तेजी दर्ज कराई है और इस सेगमेंट में अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वी Maruti XL6 को चुनौती दी है।
मई में किआ इंडिया ने XL6 को मामूली अंतर से पछाड़ते हुए कैरेंस की 4,612 यूनिट्स बेचीं। इस साल लॉन्च हुई सभी कारों में सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड किआ कैरेंस की है। इसने टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को सेगमेंट में दूसरे स्थान से भी हटा दिया है।
किआ कैरेंस ने मारुति की प्रीमियम थ्री-रो कार XL6 को बिक्री चार्ट में पछाड़ दिया है। XL6 को हाल ही में फेसलिफ्ट अवतार में लॉन्च किया गया है। हालांकि, Carens या Innova Crysta को चुनौती देने के लिए XL6 को अपनी बिक्री संख्या में बढ़ोतरी करनी होगी।
मई में मारुति सुजुकी ने Maruti Suzuki XL6 6-सीटर एमपीवी की 4,085 यूनिट्स बेचीं, जो किआ कैरेंस की बिक्री के बहुत नजदीक है।
4 से 7 नंबर में रही ये कारें
एमपीवी सेगमेंट में अन्य दावेदारों में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, रेनो ट्राइबर, ह्यूंदै अल्काजार और महिंद्रा मराजो को क्रमश: चार से सात स्थान पर रखा गया है।