नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को आरबीआई की एमपीसी बैठक के नतीजे सामने आने से पहले ही शेयर बाजार में मामूली गिरावट देखने को मिल रही थी, जो रेपो रेट में इजाफे के एलान के बाद और बढ़ गई।
कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्चेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 215 अंक फिसलकर 54,892 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 60 अंक फिसलकर 16,356 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की उछाल के साथ खुला था। बीते कारोबारी सत्र की बात करें तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 568 अंक टूटकर 55,107 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 153 अंक फिसलकर 16,416 के स्तर पर बंद हुआ।