Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

नई दिल्ली। Mahindra Electric Mobility (महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी) ने बुधवार को नए Alfa CNG (अल्फा सीएनजी) पैसेंजर और कार्गो वैरिएंट्स को लॉन्च करने का एलान किया। नया वाहन महिंद्रा के तीन पहिया वाहनों की बहुत लोकप्रिय अल्फा सीरीज पर आधारित है। Alfa Passenger DX BS6 CNG (अल्फा पैसेंजर डीएक्स बीएस6 सीएनजी) ट्रिम के लिए 2,57,000 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत रखी गई है। वहीं,  जबकि Alfa Load Plus (अल्फा लोड प्लस) वैरिएंट की कीमत 2,57,800 रुपये (एक्स- शोरूम) तय की गई है।

इंजन पावर
यह वाहन 395 cm3, वाटर-कूल्ड इंजन के साथ आता है जो 23.5 Nm का टार्क जेनेरट करता है। कंपनी का कहना है कि आसान लोड ले जाने के लिए कम रफ्तार पर 20Nm का टार्क उपलब्ध है। यह मजबूत अल्फा प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसमें कंपनी के अनुसार अपने सेगमेंट में बेस्ट शीट मेटल की मोटाई 0.90 मिमी है।

कंपनी की उम्मीदें
महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के सीईओ सुमन मिश्रा ने कहा, "नए अल्फा सीएनजी कार्गो और पैसेंजर की लॉन्चिंग हमें अपने ग्राहकों को उनकी विभिन्न गतिशीलता आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इलेक्ट्रिक, डीजल और सीएनजी सहित कई विकल्पों की पेशकश करके एक फुल रेंज का खिलाड़ी बनाती है। भारत के कुछ हिस्सों में सीएनजी स्टेशनों के बढ़ते घनत्व के साथ, अल्फा कार्गो और पैसेंजर भारी बचत की तलाश करने वालों के लिए एक शानदार विकल्प होंगे।"

होगी लाखों की बचत
कंपनी का कहना है कि अल्फा कार्गो और पैसेंजर अब डीजल कार्गो थ्री व्हीलर की तुलना में ईंधन खर्च पर पांच साल में 4,00,000 रुपये तक की अतिरिक्त बचत कर सकते हैं। इन वाहनों को पूरे भारत में 800 से ज्यादा डीलर टच पॉइंट के साथ उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, तेलंगाना, राजस्थान, झारखंड, महाराष्ट्र, दिल्ली, बिहार, केरल और मध्य प्रदेश में इसकी डीलरशिप सहित देश के चुनिंदा क्षेत्रों में उपलब्ध कराया जाएगा।