नई दिल्ली। आईपीएल के आने वाले सीजन में मैचों की संख्या बढ़ सकती है। बीसीसीआई ने संकेत दिए हैं कि आईपीएल 2027 तक एक सीजन में 94 मैच खेले जा सकते हैं। आईपीएल 2022 में कुल 74 मैच खेले गए थे। यह एक सीजन में हुए मैचों की सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले 2021 सीजन में 60 मैच हुए थे। 2023-2027 सीजन के दौरान आईपीएल में कुल 410 मैच खेले जा सकते हैं। बीसीसीआई हर दो सीजन के बाद आईपीएल में मैचों की संख्या बढ़ाने के बारे में सोच रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2023 और 2024 के सीजन में 74 मैच खेले जाएंगे। मौजूदा सीजन में भी 74 मैच ही खेले गए। इसके बाद अगले दो सीजन (2025-2026) में 84 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद आईपीएल 2027 में 94 मैच खेले जाएंगे। आने वाले सीजन में भी 94 मैच खेले जा सकते हैं। हालांकि, बीसीसीआई एक सीजन में मैचों की संख्या सिर्फ 84 रखने के बारे में भी सोच रहा है, क्योंकि बहुत ज्यादा मैच होने से टूर्नामेंट लंबा खिंचता है और दर्शकों की रुचि खत्म होने लगती है।
मीडिया राइट्स खरीदने वालों को 410 मैचों की जानकारी
बीसीसीआई ने मीडिया राइट्स खरीदने की इच्छुक कंपनियों को बताया है कि 2023 से 2027 के बीच कुल 410 मैच खेले जाएंगे। वहीं, अब तक अनुमान लगाया जा रहा था कि अगले चरण में आईपीएल के कुल मैचों की संख्या 370 होगी। हालांकि, बीसीसीआई ने अब तक यह साफ नहीं किया है कि फॉर्मेट में सभी मैच कराए जाएंगे, ताकि 84 मैचों में या 94 मैचों में पूरा टूर्नामेंट खत्म हो जाए। 94 मैचों के टूर्नामेंट में सभी टीमें आपस में दो मैच खेलेंगी और इसके बाद चार मैच प्लेऑफ के होंगे, लेकिन 84 मैचों के फॉर्मेट की समझ मुश्किल है।
क्या होगा असर?
मैचों की संख्या बढ़ने से मीडिया राइट्स के लिए बोली लगाने वाली कंपनियां बड़ा दांव लगाएंगी। ज्यादा मैच होने से मैच का प्रसारण करने वाले चैनल को विज्ञापन के लिए ज्यादा समय मिलेगा और उसकी कमाई बढ़ जाएगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए सभी कंपनियां आईपीएल के मीडिया राइट्स खरीदने के लिए बड़ी बोली लगाएंगी। इससे बीसीसीआई को फायदा होगा।
हालांकि, मैचों की संख्या बढ़ने से दर्शकों की रुचि आईपीएल में कम हो सकती है। आईपीएल 2022 में 74 मैच खेले गए और दर्शकों की संख्या में गिरावट आई। दर्शकों की संख्या में गिरावट की बड़ी वजह लंबे टूर्नामेंट को माना जा रहा है। आने वाले समय में मैचों की संख्या बढ़ने पर दर्शकों की रुचि और कम हो सकती है।