Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

नई दिल्ली। ह्यूंदै क्रेटा एन लाइन एसयूवी को अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया गया है। नई एसयूवी लोकप्रिय क्रेटा कॉम्पैक्ट एसयूवी का एक स्पोर्टियर वर्जन है। क्रेटा की लॉन्चिंग के बाद से ही अपने सेगमेंट में काफी अच्छी-खासी बिक्री रही है। क्रेटा एन लाइन को भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में डेब्यू के बाद भारत में लॉन्च किए जाने की संभावना है। 

लुक और डिजाइन
नई Creta N Line (क्रेटा एन लाइन) ग्लोबल मार्केट में मौजूदा ह्यूंदै एन लाइन मॉडल की तरह ही, मामूली मैकेनिकल अपडेट के साथ अनोखे स्टाइल के साथ आती है। SUV का फ्रंट प्रोफाइल अब काफी लम्बे फ्रंट बम्पर के साथ आता है। ऐसा लगता है कि कार के एयर इनटेक भी बड़े हो गए हैं और कार में अब त्रिकोणीय फॉग लैंप हाउसिंग भी हैं। फ्रंट ग्रिल में अब डार्क क्रोम ट्रीटमेंट के साथ इंसर्ट भी हैं जैसा कि ट्यूशॉ में पाया गया है। नई क्रेटा एन लाइन भी ग्रिल के ऊपर प्रमुख ह्यूंदै एन लाइन बैजिंग के साथ आती है। जबकि हेडलैम्प यूनिट्स में कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा। 

केबिन और इंटीरियर
अन्य प्रमुख स्टाइल अपग्रेड की बात करें तो इसमें फ्रंट फेंडर पर नई एन लाइन बैजिंग दी गई है। 17-इंच के अलॉय व्हील्स को भी ऑल-न्यू डिजाइन के साथ उतारा गया है। साइड स्कर्ट और विंडो लाइन पर डार्क बिट्स दिए गए हैं। रियर सेक्शन में एक अलग बम्पर दिया गया है जिसमें प्रमुख एन लाइन सिग्नेचर डिजाइन बिट्स, एक फॉक्स डिफ्यूजर और ट्विन एग्जॉस्ट टिप्स हैं। केबिन के अंदर, नई ह्यूंदै क्रेटा एन लाइन की सीटों में रेड इंसर्ट्स, रेड एंबिएंट लाइटिंग और सीटों में कंट्रास्ट स्टिचिंग, एन लाइन थीम वाले गियर नॉब और स्टीयरिंग व्हील सहित अन्य बदलाव देखने को मिलता हैं। केबिन के विभिन्न हिस्सों पर एन लाइन बैजिंग दी गई है। 

इंजन और पावर
नई क्रेटा एन लाइन में कोई खास मैकेनिकल अपडेट मिलने की संभावना नहीं है। ह्यूंदै बेहतर स्टीयरिंग फीडबैक के लिए सस्पेंशन सेट-अप में बदलाव कर सकती है। दक्षिण अमेरिकी बाजार में नई क्रेटा को 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो 120 hp का पावर जेनरेट करता है। इंडिया-स्पेक मॉडल को मौजूदा इंजन लाइन-अप - 113bhp, 1.5-लीटर पेट्रोल, 113bhp, 1.5-लीटर टर्बो-डीजल और 138bhp, 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ पेश किया जाना जारी रखा जा सकता है। 

N लाइन का मतलब
यहां यह जानना जरूरी है कि, 'एन' कंपनी के दो डेवलप्मेंट सेंटर का प्रतिनिधित्व करता है - Namyang (नामयांग) में ह्यूंदै का वैश्विक आर एंड डी केंद्र और जर्मनी के Nurburgring (नूरबर्गिंग) में ह्यूंदै का यूरोपीय टेक्निकल सेंटर। 

भारत में कब होगी लॉन्च
रिपोर्ट्स के आधार पर यह कहा जा सकता है कि ह्यूंदै संभवत: 2023 में किसी समय Hyundai Creta N Line एसयूवी को भारतीय बाजार में ला सकती है।