Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

जकार्ता। भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन ने इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। उन्होंने गुरुवार (नौ जून) को जकार्ता में डेनमार्क के रासमस गेम्के को सीधे गेम में हरा दिया। लक्ष्य विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुके हैं। वो बैंकॉक में थॉमस कप में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया के सदस्य थे।

20 साल के लक्ष्य ने दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी गेम्के को 54 मिनट तक चले मुकाबले में 21-18, 21-15 से हराया। इस जीत के साथ सातवीं वरीयता प्राप्त लक्ष्य ने चीनी ताइपे के तीसरे वरीय खिलाड़ी चोउ टिएन चेन के खिलाफ अपना मुकाबला पक्का कर लिया है। टिएन ने पिछले महीने थॉमस कप में लक्ष्य को तीन गेम तक चले मुकाबले में हराया था। वह मैच दोनों के बीच हुआ इकलौता मुकाबला है। लक्ष्य इस बार हिसाब बराबर करने उतरेंगे।

दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में पहली बार गेम्के का सामना किया। उन्होंने मैच में धैर्य दिखाया। सेन पहले गेम में 0-3 से पिछड़ने के बाद 9-6 से आगे हुए। हालांकि, गेम्के ने ब्रेक तक 11-10 की छोटी बढ़त हासिल कर ली। ब्रेक के बाद लक्ष्य ने लगातार छह अंक हासिल कर गेम्स के खिलाफ 16-12 की बढ़त बना ली। इसके बाद आसानी से उन्होंने 21-18 से गेम को अपने नाम कर लिया।

दूसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। ब्रेक से पहले दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला करीबी रहा। लक्ष्य ने 13-12 के स्कोर के बाद लगातार चार अंक अपने नाम किए और गेम को जीत लिया।