नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत गुरुवार (नौ जून) को हुई। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। अफ्रीकी टीम ने उसे सात विकेट से हरा दिया। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में इस साल टीम को एक और हार का सामना करना पड़ा है। इस साल उनके बगैर भारतीय टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई है।
भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में इस साल 11 मैच खेली है। इस दौरान उसे एक मैच में भी हार नहीं मिली। टीम इंडिया ने रोहित की कप्तानी में दो टेस्ट मैच जीते। श्रीलंका को मोहाली में पारी और 222 पारी से हराया था। वहीं, बेंगलुरु में 238 रनों से जीत हासिल की थी। टेस्ट मैच के अलावा रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में तीन वनडे मैच अपने नाम किए थे। वहीं, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को टी20 सीरीज में हराया था।
रोहित की कप्तानी में 2022 में भारत का प्रदर्शन
फॉर्मेट खिलाफ मैदान नतीजा
वनडे वेस्टइंडीज अहमदाबाद भारत छह विकेट से जीता
वनडे वेस्टइंडीज अहमदाबाद भारत 44 रन से जीता
वनडे वेस्टइंडीज अहमदाबाद भारत 96 रन से जीता
टी20 वेस्टइंडीज कोलकाता भारत छह विकेट से जीता
टी20 वेस्टइंडीज कोलकाता भारत आठ रन से जीता
टी20 वेस्टइंडीज कोलकाता भारत 17 रन से जीता
टी20 श्रीलंका लखनऊ भारत 62 रन से जीता
टी20 श्रीलंका धर्मशाला भारत सात विकेट से जीता
टी20 श्रीलंका धर्मशाला भारत छह विकेट से जीता
टेस्ट श्रीलंका मोहाली भारत पारी और 222 रन से जीता
टेस्ट श्रीलंका बेंगलुरु भारत 238 रन से जीता
रोहित के बगैर हर मैच में मिली हार
रोहित के बिना इस साल टीम इंडिया छह अंतरराष्ट्रीय मैचों में उतरी। हर बार उसे हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत ने टीम के कप्तान रहे। कोहली की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया दो टेस्ट हारी।
जोहानिसबर्ग में सात विकेट और केपटाउन में सात विकेट से हार मिली थी। वहीं, केएल राहुल की कप्तानी में वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पार्ल में दो मैचों में 31 रन और सात विकेट से हार मिली थी। वहीं, केपटाउन में चार रनों से हार का सामना करना पड़ा था। टी20 की बात करें तो एकमात्र हार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली। अफ्रीकी टीम ने भारत को दिल्ली में सात विकेट से हराया था।
दिल्ली में खेले गए टी20 में क्या हुआ?
दिल्ली में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 211 रन बनाए। ईशान किशन ने अर्धशतक लगाया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 19.1 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। डेविड मिलर और रसी वान डर डुसेन ने तूफानी पारी खेली। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 64 गेंदों पर 131 रन की नाबाद साझेदारी की। यह बतौर कप्तान ऋषभ पंत का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच था और उन्हें इसमें हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय टीम रिकॉर्ड बनाने से चूकी
टीम इंडिया की नजर यह मैच जीतकर रिकॉर्ड लगातार 13वां टी-20 मुकाबला अपने नाम करने पर थी, लेकिन यह सपना अधूरा रह गया। भारत ने इस मैच से पहले टी-20 क्रिकेट में लगातार 12 जीत हासिल की थी। इस दौरान टीम इंडिया ने पिछले साल टी-20 विश्व कप में अफगानिस्तान, आयरलैंड और नामीबिया को हराया था। फिर न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की। भारत के अलावा अफगानिस्तान और रोमानिया ने लगातार 12-12 टी-20 जीते हैं।