Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

मुल्तान। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। बाबर इन दिनों हर मैच में नया कीर्तिमान हासिल कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा था और सबसे कम पारियों में एक हजार रन बनाने वाले कप्तान बने थे। अब बाबर का नाम फिर से चर्चा में हैं। 

हालांकि, इस बार बाबर किसी अच्छी वजह से चर्चा में नहीं हैं। उन्होंने क्रिकेट के नियमों का उल्लंघन किया है और इसका फायदा वेस्टइंडीज की टीम को मिला है। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज के दूसरे मैच में बाबर ग्लव्स पहनकर फील्डिंग करते नजर आए। इसके बाद अंपायर ने बाबर को ग्लव्स उतारने के लिए कहा और वेस्टइंडीज के पेनाल्टी के रूप में पांच रन दे दिए। 

मुफ्त के पांच रन मिलने के बावजूद वेस्टइंडीज की टीम कोई कमाल नहीं कर सकी और दूसरा मैच 120 रन के बड़े अंतर से हार गई। हालांकि, बाबर के ग्लव्स पहन कर फील्डिंग करने की फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है और उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। पाकिस्तान के खिलाड़ी इससे पहले भी कई मौकों पर क्रिकेट के नियमों का उल्लंघन कर चुके हैं और इसका खामियाजा भी भुगता है। 

क्या है पूरा मामला?
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान बाबर आजम ग्लव्स पहनकर फील्डिंग करते नजर आए, जबकि क्रिकेट के नियम कहते हैं कि विकेटकीपर के अलावा कोई दूसरा खिलाड़ी फील्डिंग के दौरान ग्लव्स नहीं पहन सकता। अगर कोई खिलाड़ी ऐसा करता है को बल्लेबाजी कर रही टीम को अतिरिक्त पांच रन दिए जाते हैं। इसी वजह से बाबर के ग्लव्स पहनने पर क्रिकेट के नियम 28.1 के तहत वेस्टइंडीज टीम को पांच अतिरिक्त रन दिए गए। 

पाकिस्तान ने जीती वनडे सीरीज
तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीतकर पाकिस्तान ने यह वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है। सीरीज का तीसरा मैच रविवार को मुल्तान में होना है। इससे पहले पाकिस्तान के पास 2-0 की अजेय बढ़त है। दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 275 रन का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 155 रन ही बना पाई और यह मैच 120 रन के बड़े अंतर से हार गई। बाबर ने 77 और इमाम उल हक ने 72 रन बनाए। मोहम्मद नवाज ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। उनके अलावा मोहम्मद वसीम जूनियर ने तीन और शादाब खान ने दो विकेट लिए। शाहीन अफरीदी को एक विकेट मिला।

वेस्टइंडीज के लिए मायर्स ने 33 और ब्रूक्स ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। कप्तान पूरन ने 25 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में अकील हुसैन ने तीन, एंडर फिलिप और अल्जारी जोशेफ ने दो-दो विकेट लिए।