नई दिल्ली। Bolero (बोलेरो) भारतीय बाजार में सबसे मशहूर कारों में से एक रही है। यह लगभग तीन दशकों से ज्यादा समय से यहां मौजूद है। यूटिलिटी वाहन (UV) बनाने वाली दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने पिछले साल TUV300 को रिप्लेस करने के लिए नई Bolero Neo (बोलेरो नियो) को लॉन्च किया। दिलचस्प बात यह है कि कंपनी ने इसे नया लुक देने के लिए एसयूवी का फ्रंट लुक बदल दिया। अब कंपनी TUV300 plus (टीयूवी300 प्लस) को नए बदलावों के साथ उतारने की तैयारी में है।
आईसीएटी के नए दस्तावेज से पता चलता है कि Mahindra Bolero Neo plus (महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस) मॉडल में ज्यादा स्पेस मिलेगा और इसकी सीटिंग कपैसिटी भी ज्यादा होगी और यह 7-सीटर और 9-सीटर दोनों तरह के वैरिएंट्स के साथ आएगी है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक आधिकारिक लॉन्च की तारीख की पुष्टि नहीं की है।
नए ICAT दस्तावेज की बात करें तो, इससे पता चलता है कि आगामी Mahindra Bolero Neo Plus 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ उतारा जाएगा। यह इंजन पावर मोड में 120 PS और और इको मोड 95 PS का पीक पावर आउटपुट जेनरेट करेगा। यह इंजन 280 Nm का टॉर्क आउटपुट देता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों का ऑप्शन मिलेगा।
साइज की बात करें तो अपकमिंग मॉडल बोलेरे नियो प्लस बड़ा होगा। इसकी लंबाई 4400mm, चौड़ाई 1795 mm और ऊंचाई 1812 mm होगी। वहीं, इसमें 2680 mm लंबा व्हीलबेस मिलेगा। बोलेरो नियो की तुलना में, प्लस वैरिएंट 405 mm लंबा और 5 mm ऊंचा होगा। जबकि व्हीलबेस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लंबाई में बढ़ोतरी रियर ओवरहैंग में देखने को मिलेगी। वहीं इसका 5-सीटर वर्जन 3995 mm लंबा, 1795 mm चौड़ा और 1817 mm ऊंचा होगा।
फीचर्स की बात करें तो अपकमिंग एसयूवी में नए MID डिस्प्ले के साथ नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, माउंटेड कंट्रोल के साथ टिल्ट एडजेस्टेबल पावर स्टीयरिंग वील, इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल ORVM, फ्रंट आर्मरेस्ट, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, ईको मोड वाला एसी और कई शानदार फीचर मिल सकते हैं।
दूसरी ओर, Bolero Neo 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो 100 PS का पावर आउटपुट और 260 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनेरेट करता है। Mahindra Bolero Neo इस समय 5 वैरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें N4, N8, N10R, N10 और N10 शामिल हैं। मौजूदा Neo मॉडल की कीमत 9.29 लाख रुपये से शुरू होकर 11.78 लाख रुपये तक जाती है।
चूंकि बोलेरो नियो प्लस 4 मीटर से लंबी एसयूवी होगी, इसलिए इसे कंपनी की सब-4-मीटर एसयूवी बोलेरो नियो में मिलने वाली टैक्स बेनिफिट्स नहीं मिल पाएंगे। ऐसे में Mahindra Bolero Neo Plus की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है और टॉप मॉडल के लिए 13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की संभावना है।