नई दिल्ली। ऐसे समय में जब ज्यादातर वाहन निर्माता अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी कर रहे हैं, Mahindra (महिंद्रा) ग्राहकों को लुभाने और बिक्री बढ़ाने के लिए अपनी कारों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। महिंद्रा अपने मॉडलों पर 46,000 रुपये तक की छूट की पेशकश कर रही है। डिस्काउंट ऑफर में कैश डिस्काउंट, कॉरपोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बेनिफिट्स शामिल हैं। इसके अलावा, भारतीय एसयूवी वाहन निर्माता 20,000 रुपये तक की मुफ्त एक्सेसरीज भी दे रहा है। यह हम आपको बता रहे हैं कि महिंद्रा जून के महीने में अपने किस मॉडल पर कितनी छूट दे रही है।
Mahindra Bolero Neo
Mahindra Bolero Neo (महिंद्रा बोलेरो नियो) अपने बॉडी-ऑन-फ्रेम बिल्ट, 7-सीटर कैपेसिटी और रियर-व्हील-ड्राइव लेआउट की बदौलत भीड़-भाड़ वाले कॉम्पैक्ट-एसयूवी सेगमेंट में अपनी एक अलग जगह बनाती है। बोलेरो फैमिली को आगे बढ़ाते हुए यह कार एक किफायती कीमत पर एक मजबूत बॉडी डिजाइन देती है। हालांकि, ग्राहकों को लुभाने के लिए महिंद्रा अब बोलेरो नियो एसयूवी को 14,000 रुपये तक की छूट के साथ पेश कर रही है।
Mahindra Bolero
Mahindra Bolero (महिंद्रा बोलेरो) वाहन निर्माता की सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक है, जो अपने रफ एंड टफ बॉडी के लिए जानी जाती है। इसके अलावा, एसयूवी का शानदार डिजाइन, बहुमुखी इस्तेमाल और सस्ती कीमत भी इसे कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल में से एक बनाती है। कंपनी अपनी इस एसयूवी पर जून के महीने में 17,000 रुपये तक की छूट दे रही है।
Mahindra Scorpio
Mahindra Scorpio (महिंद्रा स्कॉर्पियो) भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे किफायती ऑफ-रोडर एसयूवी में से एक है। इसे और भी किफायती बनाने के लिए इस एसयूवी पर जून के महीने में 34,000 रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि नई महिंद्रा जल्द ही Scorpio-N (स्कॉर्पियो-एन) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। और निर्माता ने आगामी एसयूवी के एक्सटीरियर डिटेल्स का खुलासा कर दिया है। हालांकि, लेटेस्ट मॉडल के आने के बाद भी, स्कॉर्पियो के मौजूदा मॉडल की बिक्री नए के साथ जारी रहेगी।
Mahindra Marazzo
Mahindra Marazzo (महिंद्रा मराजो) देश में मिलने वाली एमपीवी कारों में से एक है। यह कार 7-सीटर और 8-सीटर कॉन्फिगरेशन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है जो 123 hp का पावर जेनेरट करता है। डीजल एमपीवी खरीदने के इच्छुक खरीदारों के लिए, महिंद्रा मराजो 40,000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है।
Mahindra XUV300
Mahindra XUV300 भारतीय कार निर्माता के छोटे एसयूवी मॉडलों में से एक है। इसके अलावा, सुरक्षा के मामले में इस एसयूवी को 5-स्टार ग्लोबल NCAP रेटिंग मिलती है जो इसे अपने सेगमेंट में सबसे सुरक्षित मॉडल बनाती है। भारतीय बाजार में Mahindra XUV300 एसयूवी दो ऑप्शन - 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन मे उपलब्ध है। जून महीने में इस SUV को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों पर सबसे ज्यादा 46,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है।