रायपुर। कोयला चोरी का एक वीडियो पोस्ट करने की वजह से पूर्व आईएएस और भाजपा नेता ओपी चौधरी पर कोरबा पुलिस ने केस दर्ज किया है। अब इस मामले में ओपी चौधरी का बयान सामने आया है। इधर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने भी ओपी चौधरी का समर्थन करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है।
ओपी चौधरी ने इस मामले में कहा है कि कोयला चोरी से संबंधित वीडियाे मामले में कांग्रेस के इशारे पर पुलिस ने मुझ पर एफआईआर दर्ज किया है। मैं विपक्ष में हूं। जन सरोकार का विषय उठाना अपना दायित्व समझता हूं। इसी के लिए राजनीति में आया हूूं तो मैं आगे भी जनता की बात करते रहूंगा। वो वीडियो पहले से वायरल था।
कई जिलों में कोयला चोरी की बातें लगातार प्रदेश स्तर पर सुनते रहे हैं। जब मेरे पास वीडियो आया तो मैंने पोस्ट किया। जरूरी ये था कि मूल रूप से संगठित अपराध पर कार्रवाई होती जो कोयला की तस्करी हो रही है। ठीक है करिए मुझ पर केस। कांग्रेस मुझे जेल भेजना चाहती है तो मैं तैयार हूं, मगर मूल बात क्या है इस बात को समझना जरूरी है। मेरे खिलाफ कार्रवाई हो रही है, हो सकता है जेल भी भेजें। खैर जो भी होगा।कोयला चोरी करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। मैं जनता के लिए राजनीति में आया हूं अपना धर्म निभाता रहूंगा। चाहे मुझे कितनी ही प्रताड़ना क्यों न झेलनी पड़े।
कांग्रेस नेता ने ही दर्ज कराई एफआईआर
वायरल वीडियो के फर्जी होने का दावा करते हुए थाना बाकीमोंगरा क्षेत्र के निवासी और युवक कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास यादव पुलिस से शिकायत कर दी। खास बात यह है कि पुलिस ने उनकी शिकायत पर बिना जांच के आनन-फानन में पूर्व आईएएस ओपी चौधरी पर धारा 505 (1) (बी) के तहत केस दर्ज कर लिया है। चौकी प्रभारी माधव तिवारी ने बताया कि चूंकि, यह मामला दीपका-गेवरा क्षेत्र का है, इसलिए शून्य पर केस दर्ज कर डायरी दीपका थाना भेज दी गई है।
डॉ रमन का दावा ईंट से ईंट बजाएंगे
इस मामले में भाजपा ओपी चौधरी के साथ सोशल मीडिया पर खड़ी नजर आ रही है। पूर्व CM डॉ रमन सिंह ने इस मामले में ओपी चौधरी का बचाव किया है। उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए कांग्रेस को कोसा है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि कांग्रेस सच नहीं देख सकती, ओपी चौधरी ने लचर प्रशासन की खामियां उजागर की तो गैरजमानती धाराएं लगा दीं। हम डरने वाले नहीं हैं, सनद रहे, यह तानाशाही नहीं चलेगी, ईंट से ईंट बजा देंगे कांग्रेस की।