मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स (पुरुष और महिला) और मैच अधिकारियों की पेंशन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पूर्व क्रिकेटर्स की पेंशन बढ़ाने की घोषणा की है। इससे करीब 900 पुरुष और महिला क्रिकेटरों के अलावा मैच अधिकारियों को भी लाभ मिलेगा। बीसीसीआई सचिव ने कहा है कि इसका फायदा जल्द ही लोगों को मिलने लगेगा।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर कहा- मुझे पूर्व क्रिकेटर्स और मैच अधिकारियों की मासिक पेंशन को बढ़ाने की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है। इससे करीब 900 लोगों को फायदा होगा। जिन लोगों को पेंशन मिल रही है, उनमें से करीब 75 प्रतिशत कर्मचारी 100 प्रतिशत पेंशन वृद्धि का लाभ ले सकेंगे।
जिन खिलाड़ियों को 15 हजार रुपये पेंशन के रूप में मिल रहे थे, उन्हें अब 30 हजार रुपये मिलेंगे। वहीं, 22 हजार 500 रुपये पेंशन पाने वाले पूर्व क्रिकेटरों को 45 हजार रुपये मासिक मिलेंगे। इसी तरह हर वर्ग के मासिक पेंशन पाने वाले खिलाड़ियों और अधिकारियों की पेंशन में वृद्धि की गई है।
जिन्हें अब तक 30,000 रुपये मिलते थे, उन्हें अब से 52,500 रुपये मिलेंगे। वहीं, 37,500 रुपये पाने वाले पूर्व खिलाड़ियों को अब 60,000 रुपये मिलेंगे। 50,000 रुपये पेंशन वालों को 70,000 रुपये मिलेंगे।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा- यह बेहद जरूरी है कि हम अपने पूर्व क्रिकेटरों की आर्थिक स्थिति का ध्यान रखें। बोर्ड के तौर पर यह हमारी जिम्मेदारी है कि संन्यास के बाद हम उनका ख्याल रखें। वहीं, अंपायर गुमनाम नायकों की तरह हैं और बीसीसीआई उनके योगदान को समझता है।