Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

नई दिल्ली। TVS Motor Company (टीवीएस मोटर कंपनी) ने भारत में अपनी नई Raider 125 (रेडर 125) स्पोर्टी कम्यूटर बाइक की कीमत बढ़ा दी है। हालांकि, लेटेस्ट कीमत बढ़ोतरी सिर्फ बाइक के डिस्क ब्रेक वैरिएंट को प्रभावित करती है। और ड्रम ब्रेक वैरिएंट की पहले की तरह ही उसी कीमत पर बिक्री जारी रहेगी। 

कितनी है नई कीमतें
TVS Raider 125 Disc trim (टीवीएस रेडर 125 डिस्क ट्रिम) की कीमत अब 90,989 रुपये है। जबकि पहले इसकी कीमत 89,089 रुपये थी। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, मुंबई हैं। जबकि TVS Raider 125 Drum trim (टीवीएस रेडर 125 ड्रम ट्रिम) की कीमत 84,573 (एक्स-शोरूम, मुंबई) है, और इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। टीवीएस रेडर की कीमत पहले भी मई 2022 में बढ़ाई गई थी। तब इस बाइक की कीमत में 1,620 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।

कलर ऑप्शन
TVS Raider बाइक चार कलर ऑप्शन- स्ट्राइकिंग रेड, ब्लेज़िंग ब्लू, विकेड ब्लैक और फायरी येलो में उपलब्ध है। 

इंजन और पावर
कीमत में बढ़ोतरी के अलावा बाइक में और कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस मोटरसाइकिल में वही 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर, थ्री-वाल्व इंजन मिलता है, जो 11.2bhp का पावर और 11.2Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 

फीचर्स
बाइक की कुछ प्रमुख फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलाइट, आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम, दो राइड मोड (इको और पावर), और फर्स्ट-इन-सेगमेंट अंडर-सीट स्टोरेज जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसमें एलसीडी डिजिटल स्पीडोमीटर, और 3वी आई-टच स्टार्ट जैसी फर्स्ट-इन-क्लास फीचर्स भी हैं। 

सस्पेंशन
इसे गैस-चार्ज 5-स्टेप एडजस्टेबल मोनो-शॉक सस्पेंशन, लो फ्रिक्शन फ्रंट सस्पेंशन और स्प्लिट सीट, 5-स्पीड गियरबॉक्स और 17-इंच अलॉय चंकी वाइड टायर्स के साथ पेश किया गया है।