ट्रेंट ब्रिज। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में जेम्स एंडरसन ने कमाल कर दिया है। वो टेस्ट क्रिकेट में 650 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन से पहले दुनिया के दो गेंदबाज ही यह कारनाम कर पाए हैं और स्पिन गेंदबाज थे। शेन वॉर्न और मुथैया मुलरीधरन टेस्ट में 650 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और अब एंडरसन भी इस क्लब में शामिल हो चुके हैं।
एंडरसन ने न्यूजीलैंड टीम के कप्तान टॉम लाथम को आउट करने के साथ ही यह खास उपलब्धि हासिल की। उन्होंने ट्रेंट ब्रिज टेस्ट की दूसरी पारी में पहले ही ओवर में लाथम को क्लीन बोल्ड किया और इतिहास में एक बार फिर अपना नाम दर्ज कराया। एंडरसन ने 171 टेस्ट मैच की 318 पारियों में 650 विकेट हासिल किए हैं।
सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले तेज गेंदबाज
जेम्स एंडरसन सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज भी हैं। उनकी सफलता में जितना योगदान उनकी कला की है, उतना ही श्रेय उनकी फिटनेस को जाता है। 39 साल की उम्र में भी एंडरसन लगातार 10 ओवर करने की क्षमता रखते हैं और अब तक 171 टेस्ट खेल चुके हैं। उन्होंने 31 बार टेस्ट की एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है, जबकि तीन बार मैच में 10 विकेट लिए हैं।
एशेज में खराब प्रदर्शन के बाद शानदार वापसी
इंग्लैंड टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे में जेम्स एंडरसन ने एशेज सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। इस सीरीज में पूरी इंग्लैंड की टीम फ्लॉप रही थी और पांच मैच की टेस्ट सीरीज 4-0 से हार गई थी। इस हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट में कई अहम बदलाव हुए। बोर्ड के डायरेक्टर से लेकर कोच और कप्तान तक सब कुछ बदल दिया गया। वेस्टइंडीज के दौरे में एंडरसन-ब्रॉड की जोड़ी को बाहर कर दिया गया। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में दोनों गेंदबाजों की वापसी हुई और अब दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया है। एंडरसन इस बीच एक और कीर्तिमान अपने नाम कर चुके हैं।