नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने इस महीने अपने वाहनों पर बंपर छूट का एलान किया है। बेनिफिट पैकेज में जो कारें शामिल हैं, वे मारुति की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिए बिक्री की जाती हैं। इस महीने के डिस्काउंट ऑफर्स के लिए चुने गए मॉडलों में Ignis (इग्निस), Ciaz (सियाज) और S-Cross (एस-क्रॉस) हैं।
हालांकि नेक्सा डीलरशिप की अन्य दो कारों, Baleno (बलेनो) और XL6, को ऑफर स्कीम में शामिल नहीं किया गया है। इन हैचबैक और एमपीवी कारों को हाल ही में उनके फेसलिफ्ट वर्जन के साथ लॉन्च किया गया था। यहां आपको बता रहें कि डिस्काउंट ऑफर्स के लिए चुने गए मॉडलों पर कितनी छूट मिल रही है।
Maruti Ignis
नेक्सा मॉडल में सबसे किफायती मॉडल Maruti Ignis (मारुति इग्निस) है। कार निर्माता कंपनी हैचबैक के मैनुअल ट्रांसमिशन वैरिएंट पर 23,000 रुपये की नकद छूट दे रही है। इसके अलावा इग्निस पर 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। मारुति जल्द ही आने वाले दिनों में इग्निस का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर सकती है।
Maruti Ciaz
Maruti Ciaz (मारुति सियाज) मिड-साइज कॉम्पैक्ट सेडान भी बेनिफिट ऑफर्स में शामिल है। मारुति सियाज पर ऑफर पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं है। हालांकि इस गाड़ी पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा ऑफर में 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। Ciaz का मुकाबला Honda City, Hyundai Verna और हाल ही में लॉन्च हुई Skoda Slavia और Volkswagen Virtus से है।
Maruti S-Cross
Maruti S-Cross (मारुति एस-क्रॉस) इस साल बंद हो सकती है क्योंकि कार निर्माता ने इस साल के आखिर में ह्यूंदै क्रेटा, किआ सेल्टोस की प्रतिद्वंद्वी को लॉन्च किया था। हालांकि, कार निर्माता ने अभी तक आधिकारिक तौर पर मॉडल को बंद करने की घोषणा नहीं की है। जून में मारुति एस-क्रॉस एसयूवी पर 12000 रुपये की नकद छूट दे रही है। इसके साथ ही 25000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है।
Maruti Toyota Mid-Size SUV Spied
उम्मीद की जा रही है कि मारुति सुजुकी इस साल के आखिर में एक नए मॉडल को लॉन्च करेगी जिसका कोडनेम YFG है। टोयोटा की आने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी पर आधारित कॉम्पैक्ट एसयूवी हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ उपलब्ध होगी। नई मारुति कॉम्पैक्ट एसयूवी को इस साल त्योहारी सीजन के आसपास लॉन्च किए जाने की संभावना है।