दुबई। आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को एक पायदान का नुकसान हुआ है। विराट अब वनडे में बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर आ चुके हैं। पाकिस्तान के इमाम उल हक ने उन्हें पीछे छोड़ा है। इमाम लगातार सात वनडे पारियों में अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं, पाकिस्तान के बाबर आजम वनडे रैंकिंग में पहले पायदान पर बने हुए हैं। विराट के अलावा रोहित शर्मा टॉप 10 में शामिल दूसरे भारतीय हैं। रोहित चौथे स्थान पर बरकरार हैं।
वनडे रैंकिंग में गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह टॉप टेन में शामिल एकमात्र भारतीय हैं। वो पांचवें स्थान पर कायम हैं, जबकि ट्रेंट बोल्ट पहले और जोश हेजलवुड दूसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के मैट हेनरी को एक स्थान का फायदा हुआ है और वो तीसरे स्थान पर आ गए हैं। पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी दो स्थान के फायदे के साथ चौथे पायदान पर आ चुके हैं।
यूएई के जीशान टॉप 10 ऑलराउंडर में शामिल
यूएई के जीशान मकसूद 13 स्थान के फायदे के साथ ऑलराउंडर रैंकिंग में 10वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं, शाकिब अल हसन पहले और मोहम्मद नबी दूसरे स्थान पर हैं। राशिद खान तीसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा वनडे में ऑलराउंडर रैंकिंग में ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं।
टेस्ट में रूट फिर नंबर वन
टेस्ट में बल्लेबाजों की रैंकिंग में जो रूट ने फिर पहला स्थान हासिल कर लिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन को पीछे छोड़ा है। इसके अलावा बल्लेबाजों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। स्टीव स्मिथ तीसरे, बाबर आजम चौथे और केन विलियम्सन पांचवें स्थान पर मौजूद हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सातवें और विराट कोहली दसवें नंबर पर बने हुए हैं।
गेंदबाजों में अश्विन-बुमराह टॉप 10 में
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस गेंदबाजों में पहले स्थान पर बने हुए हैं। वहीं, अश्विन दूसरे स्थान पर हैं। जसप्रीत बुमराह को एक स्थान का फायदा हुआ है और वो तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के काइल जेमीसन तीन स्थान खिसककर छठे नंबर पर आ गए हैं। शाहीन अफरीदी चौथे और कगिसो रबाडा पांचवें स्थान पर हैं।
ऑलराउंड रैंकिंग में अश्विन-जडेजा का जलवा
टेस्ट ऑलराउंडर की रैंकिंग में भारत के रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन का जलवा कायम है। जडेजा पहले और अश्विन दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। न्यूजीलैंड के कॉलिन डे ग्रैंडहोम और इंग्लैंड के क्रिस वोक्स को एक स्थान का फायदा हुआ है। गैंडहोम आठवें और वोक्स नौवें स्थान पर आ चुके हैं। इसके अलावा ऑलराउंडर रैंकिंग में कोई बदलावव नहीं हुआ है।