नई दिल्ली। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भाग लेने वाले 2189 खिलाड़ियों के लिए 6.52 करोड़ की राशि आवंटित की है। ये पैसे अप्रैल से जून तक के समय में जेब खर्च के रूप में खिलाड़ियों को दिए जाएंगे। साई एक खिलाड़ी के जेब खर्च के लिए 29785 रुपये खर्च कर रहा है। ये पैसे सभी 21 श्रेणियों के खिलाड़ियों को दिए जाएंगे, जिसमें पैरा एथलीट भी शामिल हैं।
साई की तरफ से बताया गया कि वार्षिक खेलो इंडिया स्कॉलरशिप स्कीम के तहत 6.28 लाख की आर्थिक मदद हर उस खिलाड़ी को दी गई है, जो किसी मान्यता प्राप्त ट्रेनिंग सेंटर में अभ्यास कर रहा है। इसमें 1.20 लाख का जेब खर्च भी शामिल है।
जेब खर्च के लिए मिलने वाले सालाना 1.20 लाख रुपये सीधे खिलाड़ियों के बैंक अकाउंट में जमा किए जाएंगे। वहीं, बाकी का पैसा खिलाड़ियों की ट्रेनिंग, खाने, रहने और शिक्षा पर खर्च किया जाएगा। खिलाड़ी को खेलो इंडिया एकेडमी में ही रहना होगा, जहां उसे ट्रेनिंग दी जाएगी।
घर जाने का किराया भी देगा साई
साई की तरफ से दिए जाने खर्च में घर जाने के लिए लगने वाला किराया भी शामिल है। इसके अलावा घर में खाने का पैसा और खिलाड़ी के बाकी खर्चे भी साई ही वहन करेगा। खेलो इंडिया टैलेंत डेवलपमें स्कीम के तहत इसके लिए पैसा दिया गया है।