नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे के रवाना हो गई है। गुरुवार (16 जून) को टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी पहले रवाना हुए हैं। एजबेस्टन में एक से पांच जुलाई पर दौरे का इकलौता टेस्ट खेला जाएगा। यह पिछले साल खेली गई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का हिस्सा होगा। तब कोरोनावायरस के कारण पांचवां टेस्ट नहीं हो सका था।
टीम इंडिया चार मैचों तक सीरीज में 2-1 से आगे थी। विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा सहित टेस्ट टीम में शामिल कई खिलाड़ी बीसीसीआई द्वारा जारी फोटो में नजर आए।
विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह सहित कई खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए नहीं चुना गया था। उन्हें आराम दिया गया था। इस दौरान कोहली और रोहित अपने परिवार के साथ छुट्टी मनाने के लिए विदेश गए थे।
कोहली नवंबर 2019 के बाद से पेशेवर क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए हैं। आईपीएल के दौरान भी उनका फॉर्म खराब था। ऐसे में कई पूर्व क्रिकेटरों ने उन्हें आराम देने के लिए कहा था। बीसीसीआई ने कोहली को आराम भी दिया। अब विराट पहले से ज्यादा तरोताजा नजर आ रहे हैं। उम्मीद है कि इंग्लैंड में उनके बल्ले से शतक निकलेगा।
रवींद्र जडेजा आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स का कप्तान बनाया गया था, लेकिन आठ मैचों के बाद ही उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी। जडेजा लीग राउंड खत्म होने से ठीक पहले चोटिल होकर आईपीएल से बाहर हो गए थे। उनकी फिटनेस को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है। अब देखना है कि जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में खेलते हैं या नहीं।
केएल राहुल के चोटिल होने के कारण शुभमन गिल को ओपनिंग करने का मौका मिलेगा। शुभमन पहले भी टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर चुके हैं। उन्हें अब कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है। दूसरी ओर, प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, इस बात की उम्मीद कम ही है कि उन्हें एजबेस्टन टेस्ट में खेलने का मौका मिले।
शार्दुल ठाकुर ने पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने ओवल टेस्ट की पहली पारी में 57 और दूसरी पारी में 60 रन बनाए थे। इसके अलावा नॉटिंघम में तीन और ओवल में चार विकेट भी लिए थे। टीम इंडिया को उनसे वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद फिर से होगी।
मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के कंधों पर तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने की जिम्मेदारी होगी। पिछली बार दोनों ने इंग्लैंड में कहर बरपाया था। सिराज ने चार मैचों में 14 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, शमी ने तीन मैचों में 11 विकेट लिए थे।
जसप्रीत बुमराह ने मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने चार मैचों में 18 विकेट झटके हैं। पांचवें टेस्ट में भी बुमराह से कातिलाना गेंदबाजी की उम्मीद होगी। वहीं, चेतेश्वर पुजारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खराब फॉर्म के बाद काउंटी क्रिकेट में शानदार वापसी की थी। उन्होंने चार शतक लगाए थे। इनमें दो दोहरे शतक शामिल हैं। वहीं, इंग्लैंड में पिछली बार चार टेस्ट में 227 रन बनाए थे। रोहित शर्मा और केएल राहुल के बाद उनके सबसे ज्यादा रन थे।