0 अंतर्राष्ट्रीय समूह ’क्लाइमेट ग्रुप’ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय समूह ‘क्लाइमेट ग्रुप’ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। क्लाइमेट ग्रुप के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को न्यूयॉर्क में 19 से 22 सितंबर तक आयोजित होने वाले क्लाइमेट वीक एनवाईसी कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की ओर से शामिल होने का आमंत्रण दिया।
प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से छत्तीसगढ़ को हरा भरा, स्वच्छ और जलवायु अनुकूल राज्य बनाने की गई विभिन्न पहल को वैश्विक बैठक में साझा करने अनुरोध किया। गौरतलब है कि क्लाइमेट वीक एनवाईसी वैश्विक नेताओं की एक प्रमुख वार्षिक सभा है जो हर साल न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान आयोजित की जाती है।
प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू तथा क्लाइमेट ग्रुप से टिम ऐश वी, निदेशक अंडर 2 गठबंधन सचिवालय, दिव्या शर्मा, कार्यपालन निदेशक भारत और राणा पुजारी, प्रबंधक-दक्षिण एशिया क्षेत्र के सम्पर्क प्रभारी उपस्थित थे।