Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वाणिज्य कर विभाग के बड़े अधिकारियों को मंत्री टीएस सिंहदेव के नाम पर एक मैसेज भेजा गया। इस मैसेज में अमेजॉन गिफ्ट कार्ड के नाम पर ठगी की कोशिश की गई। मामला खुला तो अब रायपुर के सिविल लाइन थाने में अनजान ठगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

खबर है कि मोबाइल नंबर 7976620188 और 8369687927 से वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों को एक मैसेज भेजा गया। इस नंबर के वॉट्सएप पर मंत्री सिंहदेव की प्रोफाइल पिक्चर लगाई गई । नंबर पर इंट्रोडक्शन भी मिस्टर टीएस सिंहदेव के तौर पर लिखा गया। जब अफसरों के पास इस नंबर से मैसेज गया तो वे हड़बड़ा गए। उन्हें लगा मंत्री खुद उन्हें मैसेज कर रहे हैं, अधिकारी भी जवाब देते रहे।

इन अनजान फोन नंबरों से जब अधिकारियों को अमेजॉन गिफ्ट कार्ड के नाम पर मैसेज भेज कर वसूली करने की कोशिश की गई, तब अधिकारियों को लगा कि इस नंबर के पीछे कोई ठग हो सकता है । मंत्री के कार्यालय से अधिकारियों से संपर्क किया तो पता चला कि मंत्री की तरफ से ऐसा कोई मैसेज भेजा नहीं गया है। ना ही यह नंबर मंत्री टीएस सिंहदेव इस्तेमाल करते हैं। सिंहदेव को भी इस बात की खबर लगी तो उन्होंने फौरन अपने कर्मचारी को भेजकर मामले की शिकायत पुलिस से करवाई है।

मंत्री के नाम पर मैसेज वाणिज्य कर विभाग के उपायुक्त हेमंत सिन्हा, वाणिज्य कर उपायुक्त तरुण किरण, राज्य कर अधिकारी नरेश हुर्रा के पास मैसेज भेजा गया। माना जा रहा है कि मंत्री के नाम पर और भी नंबरों पर मैसेज गए होंगे। इसके पीछे कौन है, इसका पता अब पुलिस और साइबर सेल लगाने में जुटी है।