नई दिल्ली। Yamaha Motor India (यामाहा मोटर इंडिया) ने अपने पोर्टफोलियो में ज्यादातर मोटरसाइकिलों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। लेटेस्ट कीमत बढ़ोतरी में MT-15 V2 नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक भी शामिल है।
कितनी बढ़ी कीमत
हाल ही में लॉन्च की गई नई बाइक Yamaha MT-15 V2 अब 2,000 रुपये महंगी हो गई है। मोटरसाइकिल के ब्लैक कलर ऑप्शन की कीमत अब 1,61,900 रुपये से शुरू होती है। यह ट्रिम पहले 1,59,900 रुपये में बिकता था। जबकि, सियान और आइस फ्लुओ कलर ऑप्शन की कीमत अब 1,62,900 रुपये हो गई है, जो पहले 1,60,900 रुपये थी।
इंजन और पावर
कीमतों में बढ़ोतरी के एलान के अलावा, मॉडल में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है। इस बाइक में पहले की तरह 155cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। यह लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व इंजन 10,000 rpm पर अधिकतम 18.4 PS का पावर और 7,500 rpm पर 14.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
यह यामाहा के पेटेंट वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन (वीवीए) सिस्टम के साथ भी आता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। R15 पर आधारित होने के कारण, MT-15 में समान पेटेंट वाला डेल्टा बॉक्स फ्रेम है और इसका वजन सिर्फ 139 किलोग्राम है।
फीचर्स
बाइक के कुछ अहम फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ-इनेब्ल्ड स्क्रीन, एलईडी हेडलैम्प और सिंगल-चैनल एबीएस शामिल है। MT-15 V2 में अपसाइड-डाउन फोर्क्स और एल्युमीनियम स्विंगआर्म भी मिलता है जिसे R15 V4 से लिया गया है।
बिक्री में इजाफा
इस साल अप्रैल में लॉन्च होने के बाद, MT-15 V2 की बिक्री ने पहले महीने में 9,228 यूनिट का आंकड़ा छू लिया। यह MT-15 V1 के मुकाबले साल-दर-साल बिक्री के मामले में 62 प्रतिशत की छलांग है। इससे पहले अप्रैल 2021 में कंपनी ने इसी मॉडल की सिर्फ 5,692 यूनिट्स की बिक्री की थी।
इस बीच, कंपनी भारत में दो नए मिड-डिस्प्लेसमेंट मॉडल के लॉन्च की घोषणा के लिए भी कमर कस रही है। जिसकी डिटेल्स आने वाले महीनों में साझा की जाएगी।