Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

लंदन। भारतीय टेस्ट टीम के कई महत्वपूर्ण सदस्यों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज और आयरलैंड में आगामी दो मैचों की सीरीज के दौरान आराम दिया गया है। टेस्ट टीम के सदस्य लंदन में हैं और अभ्यास कर रहे हैं। एजबेस्टन में एक से पांच जुलाई तक एकमात्र टेस्ट खेला जाएगा। बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पर हैंडल पर खिलाड़ियों की तस्वीर शेयर की हैं। इसमें विराट कोहली समेत कई दिग्गज अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं।

2021 में इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया को पांच टेस्ट मैच खेलने थे। चार टेस्ट तक टीम इंडिया 2-1 से आगे थी। पांचवां मुकाबला कोरोनावायरस के कारण नहीं खेला गया था। बीसीसीआई द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और मोहम्मद शमी जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी शामिल हैं। टीम इंडिया में वापसी करने वाले चेतेश्वर पुजारा भी हैं।

पुजारा को श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज के लिए नहीं चुना गया था। उन्होंने काउंटी क्रिकेट में चार शतक लगाकर टीम इंडिया में वापसी की। पुजारा के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, और हनुमा विहारी भी तस्वीर में दिखाई दिए। वहीं, स्ट्रैंथ एंड कंडिशनिंग कोच सोहम देसाई भी नजर आए।

विराट कोहली के साथ एक शख्स के ट्रेनिंग करने पर लोग हैरान हो गए। कुछ लोग उन्हें ईशान किशन तो कुछ प्रियांक पांचाल बता रहे, लेकिन सच्चाई यह है कि कोहली के साथ दौड़ने वाले स्ट्रैंथ एंड कंडिशनिंग कोच सोहम देसाई हैं। उन्होंने हाल ही में शंकर बसु का स्थान लिया है।