नई दिल्ली। न्यू जेनरेशन 2022 Maruti Brezza (2022 मारुति ब्रेजा) सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए आधिकारिक तौर पर बुकिंग पूरे देश में शुरू कर दी गई है। नई 2022 ब्रेजा को खरीदने के इच्छुक खरीदार मारुति सुजुकी के एरिना शोरूम पर जाकर या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन 11,000 रुपये की शुरुआती राशि का भुगतान करके प्री-बुक कर सकते हैं। कार निर्माता ने नई 2022 मारुति ब्रेजा की पहली टीजर तस्वीर भी जारी की है जिसमें इसके सिल्हूट और एलईडी हेडलैम्प दिखाई दे रहे हैं। टीजर इस बात की भी पुष्टि करता है कि यह एसयूवी एक इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ आ रही है। न्यू जेनरेशन मारुति ब्रेजा 30 जून को भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है।
मारुति सुजुकी इंडिया के मार्किंग एंड सेल्स के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि ऑल-न्यू ब्रेजा को नए जमाने की टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ लैस किया गया है और यह "कमांडिंग ड्राइविंग स्टांस, और मस्कुलर और आक्रामक लुक" के साथ आ रही है। यह एसयूवी "एक उन्नत डिजाइन, परफॉर्मेंस, टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स" के साथ आने का दावा करती है।
बदल जाएगा नाम
दिलचस्प बात यह है कि नेक्स्ट जेनरेशन के मॉडल लाइनअप में 'विटारा' नाम को हटा दिया जाएगा और इसका नाम मारुति ब्रेजा होगा। यह इस साल अर्टिगा और XL6 फेसलिफ्ट की लॉन्चिंग के बाद ब्रांड की तीसरी प्रमुख लॉन्च होगी।
नए मॉडल में होंगे कई बदलाव
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक है। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी भारतीया बाजार में लॉन्चिंग के बाद से कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल रही है। अपकमिंग अपडेटेड मॉडल के एक्सटीरियर लुक और डिजाइन के साथ ही केबिन के अंदर कई अपडेट्स के साथ आने की उम्मीद है।
मिलेगा नया लुक
उम्मीद है कि एसयूवी के फ्रंट ग्रिल में बदलाव किया जाएगा और यह पहले के मुकाबले इसका लुक शार्प होगा। इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ शार्प और क्रिस्प एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप होंगे। फ्रंट और रियर में अपडेटेड बंपर होंगे। जबकि अलॉय व्हील्स के भी नए डिजाइन के साथ आने की उम्मीद है। यह पहली बार सनरूफ के साथ आ सकता है। यानी इन बदलावों के साथ मौजूदा मॉडल की तुलना में नई ब्रेजा प्रीमियम हो जाएगी।
मिल सकते हैं ये नए फीचर्स
केबिन के अंदर भी, नई ब्रेजा में कई नए डिजाइन अपडेट्स मिलने की उम्मीद है। केबिन के अंदर डैशबोर्ड और ओवरऑल लेआउट बदल सकता है, साथ ही नए फीचर्स भी होंगे। यह नए XL6 और Ertiga से लिए गए 9.0-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आ सकता है। नए मॉडल के फीचर्स की बात करें तो इसमें 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीटें, एचयूडी डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, एंबिएंट लाइटिंग, 6 एयरबैग जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं। टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम सुजुकी की कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ आने की उम्मीद है।
इंजन और गियरबॉक्स
2022 मारुति ब्रेजा नई अर्टिगा से लिए गए नए 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर K15C डुअलजेट पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करेगी। पुरानी पड़ गई 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को नई 6-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट से बदल दिया जाएगा जैसा कि हमने अपडेटेड अर्टिगा में देखा है। एक 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलता रहेगा।
अनुमानित कीमत
एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव और नए इंजन के साथ, मारुति ब्रेजा 2022 मॉडल वर्ष एक अच्छी कीमत बढ़ोतरी के साथ आएगी। फिलहाल मौजूदा मॉडल के बेस वैरिएंट की कीमत 7.84 लाख रुपये और रेंज-टॉपिंग मॉडल की कीमत 11.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। न्यू जेनरेशन मॉडल के 8 लाख रुपये से 12 लाख रुपये की प्राइस रेंज के भीतर आने की उम्मीद है।
मुकाबला
भारतीय बाजार में लॉन्च होने पर, 2022 मारुति सुजुकी ब्रेजा का मुकाबाला Tata Nexon (टाटा नेक्सन), Nissan Magnite (निसान मैग्नाइट), और Mahindra XUV300 (महिंद्रा एक्सयूवी300) जैसे कारों के साथ होगा।