कोलंबो। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। चौथे वनडे में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को चार रन से हराकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। मंगलवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चरिथ असलंका के शतक (110 रन) की बदौलत 49 ओवर में 258 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवर में 254 रन पर सिमट गई।
जोश हेजलवुड, डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर की पारी बेकार गई। वे 112 गेंदों पर 99 रन बनाकर आउट हुए और एक रन से अपने 19वें वनडे शतक से चूक गए। अपनी पारी में वॉर्नर ने 12 चौके लगाए। ऑस्ट्रेलियाई पारी के 38वें ओवर में धनंजय डिसिल्वा ने विकेटकीपर डिकवेला के हाथों स्टंप आउट कराया। वे वनडे में 99 के स्कोर पर स्टंप आउट होने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने।
उनसे पहले भारत के वीवीएस लक्ष्मण साल 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 99 रन पर स्टंप हुए थे। इतना ही नहीं, वॉर्नर वनडे में 99 पर आउट होने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले मैथ्यू हेडन 2001 में भारत के खिलाफ और एडम गिलक्रिस्ट 2003 में श्रीलंका के खिलाफ 99 पर आउट हुए थे। वनडे में सबसे ज्यादा बार एक रन से शतक से चूकने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम है। वे वनडे में तीन बार 99 के फेर में पवेलियन लौटे थे।
डेविड वॉर्नर
99 रन की पारी के साथ ही वॉर्नर ने एक खास उपलब्धि भी हासिल की। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 हजार रन भी पूरे कर लिए। वॉर्नर यह मुकाम हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया के छठे बल्लेबाज हैं। उनसे आगे रिकी पोंटिंग, स्टीव वॉ, एलन बॉर्डर, माइकल क्लार्क, मार्क वॉ हैं। पोंटिंग के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27368 रन हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन:
रिकी पोंटिंग: 27368
स्टीन वॉ: 18496
एलन बॉर्डर: 17698
माइकल क्लार्क: 17112
मार्क वॉ: 16529
डेविड वार्नर: 16037