Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

नई दिल्ली। Bajaj Auto (बजाज ऑटो) ने अपनी लोकप्रिय पल्सर रेंज में नए Pulsar N160 (पल्सर N160) एडिशन को लॉन्च किया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में Bajaj Pulsar N160 की एक्स-शोरूम कीमत 1,25,824 रुपये तय की है। 

बाइक की यह कीमत कोलकाता में एक्स-शोरूम की है। पल्सर N250 और पल्सर F250 के बाद पल्सर लाइनअप में यह तीसरा वैरिएंट है। पल्सर N160 का डिजाइन N250 के जैसा ही है। लेकिन लेटेस्ट मॉडल में एक छोटा इंजन मिलता है। मोटरसाइकिल में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए हैं।
 
इंजन और पावर
बजाज पल्सर N160 में 164.8cc, ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 16 PS का पावर और 14.65 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स यूनिट्स दिया गया है। पहले बेची जाने वाली पल्सर NS160 के 160cc, 4 वाल्व इंजन के मुकाबले पल्सर N160 के पावर आउटपुर में 1.2hp की गिरावट आई है। हालांकि, टॉर्क आउटपुट बराबर है।
 
फीचर्स
बजाज पल्सर N160 में सिंगल चैनल और डबल चैनल ABS का ऑप्शन दिया गया है। इसका डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी पल्सर N250 के जैसा ही है, जिसमें फ्रंट में एक छोटी विंडस्क्रीन दी गई है। पल्सर N160 में भी N250 की तरह ही ट्विन वर्टिकल एलईडी टेल लैंप, स्प्लिट ग्रैब रेल और Y-आकार के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। हालांकि, 160cc मॉडल में एक एग्जॉस्ट भी मिलता है, जिससे यह अपने समकक्ष की तुलना में स्लीक दिखाई देती है। यह एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, 14-लीटर फ्यूल टैंक और डिजी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है जो गियर का पोजिशन, घड़ी, माइलेज और रेंज को दिखाता है।

ब्रेकिंग और सस्पेंशन
सस्पेंशन के लिए, पल्सर सीरीजी की लेटेस्ट बाइक में एक 37 mm टेलीस्कोपिक फोर्क अप फ्रंट और एक मोनो-शॉक का इस्तेमाल किया गया है। बाइक में 17-इंच के पहिये हैं जिसमें 100/80-17 फ्रंट टायर और 130/70-17 रियर टायर हैं। ब्रेकिंग के लिए, डुअल-चैनल ABS वर्जन पर 230mm रियर डिस्क के साथ बैक अप पर 300mm का फ्रंट डिस्क है। एक सिंगल-चैनल ABS वर्जन भी मौजूद है जो छोटे 280 mm फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ आता है लेकिन वही 230mm रियर डिस्क मिलता है। जहां सिंगल-चैनल वर्जन का वजन 152 किलोग्राम है, वहीं डुअल-चैनल ABS वर्जन का वजन 154 किलोग्राम है।