Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

रायपुर। कोरोना के मामले अब फिर से बढ़ने लगे हैं। इसे देखते हुए अब रायपुर नगर निगम भी सतर्क हो गया है। निगम ने कांट्रेक्ट ट्रेसिंग, होम आइसोलेशन जैसे कार्यों के लिए टीमें बना दी हैं। इसके लिए अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है। 

ये टीम कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाने, कोविड जांच और रिपोर्टिंग, होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की ट्रेकिंग, कोविड केयर सेंटरों में आवश्यक समन्वय जैसे कार्यों को संपादित करेगी। इनके साथ निगम के सभी दस जोनों और मुख्यालय के कर्मचारी भी दिए गए निर्देशानुसार कार्य करेंगे।

मेयर और निगमायुक्त के निर्देश पर टीम गठित
महापौर एजाज ढेबर और निगमायुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर 12 सदस्यीय टीम बनाई गई है, जिसमें अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी, अरविंद शर्मा, उपायुक्त स्वास्थ्य ए के हलदार, नगर निवेशक बी आर अग्रवाल, कार्यपालन अभियंता राजेश शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी विजय पांडेय, सहायक अभियंता निशिकांत वर्मा, आभाष मिश्रा राजेश राठौर और स्मार्ट सिटी के जनसंपर्क अधिकारी आशीष मिश्रा को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।