कराची। पाकिस्तान के एक तेज गेंदबाज शोएब ने टीम में न चुने जाने पर आत्महत्या की कोशिश की है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के क्षिणी सिंध प्रांत के हैदराबाद के युवा क्रिकेटर शोएब को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की इंटर स्टेट चैंपियनशिप के लिए अपनी घरेलू टीम में नहीं चुना गया था। इसके बाद शोएब ने आत्महत्या की कोशिश की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शोएब ने अपनी कलाई काट ली थी और उन्हें गंभीर हालत में मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया। शोएब की हालत अब भी नाजुक बताई जा रही है। शोएब के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि इंटर स्टेट चैंपियनशिप में ट्रायल के बाद कोच ने शोएब को टीम में नहीं चुना। इसके बाद वह डिप्रेशन में चले गए और खुद को कमरे में बंद कर लिया।
परिवार वालों के मुताबिक, शोएब अपने कमरे के बाथरूम में मिले और उनकी कलाई कटी हुई थी। वह बेहोश थे और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। यह पाकिस्तान में टीम में नहीं चुने जाने पर आत्महत्या की कोशिश का पहला मामला नहीं है। इससे पहले फरवरी 2018 में भी कराची में क्रिकेटर मोहम्मद जारयाब ने शहर की अंडर-19 टीम में नहीं चुने जाने पर घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।